रजत भट्ट/गोरखपुर. खिलाड़ी कोई भी हो उसका अपना एक अलग ही जज्बा और जुनून होता है. अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स में जाने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ता. सैक्रिफाइस और स्ट्रगल उनके जिंदगी का हिस्सा है और इसी के सहारे वह अपने उस खेल तक पहुंच जाते हैं. शहर के एक युवा अमन साहनी की भी कुछ ऐसी ही कहानी है.
दरअसल, साहनी को फुटबॉल ना सिर्फ पसंद है बल्कि उनका पैशन भी है. यही कारण है कि साहनी 7 साल पहले फुटबॉल का सफर शुरू किया और अंडर 15 इंडिया में जगह बनाई. उसके बाद इंडिया के सबसे बड़े फुटबॉल लीग ISL ‘इंडिया सुपर लीग’ में केरला ब्लास्टर के लिए चुने गए हैं.
12 साल की उम्र में शुरू किया सफरशहर के रहने वाले अमन साहनी का सफर काफी स्ट्रगल वाला रहा है. अमन बताते हैं कि, 7 साल पहले उन्होंने अपने फुटबॉल का सफर सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज से शुरू किया. 12 साल की उम्र में ही वो सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे. जहां उनके फुटबॉल करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा. एक वक्त ऐसा आया कि जब वह कमजोर पड़ रहे थे. लेकिन परिवार वालों का सहारा था इसलिए आगे बढ़ते गए. साल 2015 में उन्होंने अंदर 15 इंडियन टीम को रिप्रेजेंट किया. उसके बाद अमन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2017 में ही वह इंडिया के सबसे बड़े लीग ISL इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर के लिए भी चुने गए.
हैदराबाद में कर रहे हैं प्रैक्टिसफुटबॉल करियर में अपने उतार-चढ़ाव के बाद भी आज अमन आगे बढ़ रहे हैं. अमन बताते हैं कि, उनके पिता BSF से रिटायर्ड है. छोटी उम्र में ही उन्हें फुटबॉल खेलने का शौक था और घर वालों ने सपोर्ट किया. तो अमन भी आज सक्सेस हो रहे हैं जल्दी अमन अब ISL में हैदराबाद FC के जर्सी में खेलते दिखेंगे. वही, अमन बताते हैं कि आज वह जिस मुकाम पर है उसमें सबसे बड़ा हाथ उनके पिता का है. जिस उम्र में वह फुटबॉल खेलना शुरू किया. उस उम्र में ही उन्हें घर से और पिता का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला. इसलिए आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Sports news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 17:10 IST
Source link