‘वेस्ट को बना दिया बेस्ट’ अब प्रमुख स्थानों की बढ़ रही शोभा, त्रिशूल बना आकर्षण का केंद्र

admin

'वेस्ट को बना दिया बेस्ट' अब प्रमुख स्थानों की बढ़ रही शोभा, त्रिशूल बना आकर्षण का केंद्र



अंश कुमार माथुर/बरेली : यूपी के बरेली शहर में वेस्ट टू बेस्ट से पार्कों और चौराहों की शोभा बढ़ाने के लिए नगर निगम के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्क्रैप से तमाम तरह की आकर्षक आकृतियां तैयार की गई हैं. कबाड़ से बनी खूबसूरत मूर्तियां और अन्य आकर्षक वस्तुएं बनाकर इन्हें शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाया गया है.

नगर निगम के गोदाम में स्क्रैप की भरमार थी. यहां वाहनों के यूज टायर, टीन, पोल, पाइप आदि पड़े हुए जंग लगे, लोहे के इन मैटेरियल से सेल्फी प्वाइंट, महात्मा गांधी की आकृति, नाव, सारस, केंचुआ, मोर, रोबोट, त्रिशूल आदि आकर्षक डिजाइन तैयार करके लगाई गई है. इसको स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट टू बेस्ट नाम दिया गया है. जिन्हें शहर के सबसे बड़े पार्क गांधी उद्यान सहित शहर में लगाया गया है.

नाथ नगरी में एयर फोर्स चौराहें पर लगा स्क्रैप से बना त्रिशूल

बरेली में लगी वेस्ट टू बेस्ट डिजाइन आकर्षण का केंद्र बन रही है. स्क्रैप को मोड़कर त्रिशूल का आकार दिया गया है. इसे पीलीभीत बाईपास पर नाथ नगरी एयर टर्मिनल रोड पर स्थापित किया गया है. इस काम से जहां एक तरफ इन जगहों की शोभा तो बढ़ ही रही है. वहीं लोगों में भी स्क्रैप को यूज करने की जागरूकता आ रही है.

स्क्रैप से आकर्षक आकृतियां तैयार की गई

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्क्रैप से आकर्षक आकृतियां तैयार की गई हैं. जिन्हें बरेली के प्रमुख चौराहों जैसे चौकी चौराहा, सेटेलाइट बस स्टैंड, डीडी पुरम चौराहा, बरेली काॅलेज कालीबाड़ी चौराहा, गांधी उद्यान पार्क में लगाए गए है. इन डिजाइन में जंग ना लगे इस बात को ध्यान में रखते हुए इन पर पेंट की भी लेयर चढ़ाई गई है.

सर्किट हाउस चौराहें पर लगा फिश एक्वेरियम

स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी राकेश कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्क्रैप से अब तक मोर, सेल्फी प्वाइंट, फोटो फ्रेम आदि माॅडल तैयार किये गए हैं. इसके साथ ही पुराने टीन की चादर से मछली और पानी की लहरों की आकृतियां उकेरी गई है. इसे बरेली के सर्किट हाउस चौराहें पर लगाया गया है.
.Tags: Bareilly news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 19:55 IST



Source link