Ghosi Upchunav: घोसी उपचुनाव में इस बार 6 फीसद कम पड़े वोट, जानें पक्ष या विपक्ष, किसका नफा-नुकसान

admin

Ghosi Upchunav: घोसी उपचुनाव में इस बार 6 फीसद कम पड़े वोट, जानें पक्ष या विपक्ष, किसका नफा-नुकसान



हाइलाइट्सघोसी विधानसभा उपचुनाव में सभी प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है पिछले आमचुनावों की तुलना में इस बार करीब 6 फीसदी मतदान कम हुआ मऊ/दिल्ली. उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी सहित सभी 11 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. वहीं पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 6.17 फीसद वोट कम पड़े हैं, जबकि बीजेपी और सपा के परंपरागत वोटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ऐसे में बीजेपी और सपा प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. उधर, बसपा के चुनाव से दूरी पर दोनों दलों के प्रत्याशियों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर, दलित वोट किसके पाले में गए हैं? कितनों ने नोटा दबाया है? ऐसे में इन्हीं के रुख पर बाजी तय होने की चर्चा है.

बीजेपी और सपा के तमाम प्रयास के बावजूद घोसी में 50.70 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं वर्ष 2022 के चुनाव में 56.87 फीसद वोटिंग हुई थी. इस दरम्यान बीजेपी के समर्थित माने जाने वाले नोनिया चौहान, राजभर, निषाद और कुर्मी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं सपा के परंपरागत वोट मुस्लिम और यादव समाज की भी बूथ पर खूब मौजूदगी देखी गई. इसके अलावा सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के सजातीय मतदाताओं ने भी जोश से मतदान कर मुकाबले को रोचक बना दिया. ऐसे में अब रणनीतिकारों का मानना है कि दलित वोट जिस प्रत्याशी ने हासिल करने में सफलता पाई है, बाजी उसी के हाथ लगेगी.

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव से अपने वोटरों से दूर रहने की अपील की थी. वहीं मतदान स्थल पर जो पहुंचे भी, उससे नोटा दबाने का सुझाव दिया था. ऐसे में यह भी संशय बना हुआ है कि जो बसपा के वोटर मतदेय स्थल पर पहुंचे, उन्होंने किसी दल को वोटिंग की या नोटा दबाकर आए. उपचुनाव में बीजेपी ने जहां यादव, मुस्लिम और ठाकुर वोट बैंक में सेंधमारी का प्रयास किया, वहीं सपा ने मतदान के दिन तक राजभर, निषाद, ब्राह्मण, कुर्मी और वैश्य वर्ग के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की.

पिछले उपचुनावों में ये रहा हाल1- विधान सभा स्वार के उपचुनाव में 44.95 प्रतिशत व छानबे में 44.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. दोनों जगह सपा को हार का सामना करना पड़ा. एनडीए के सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी ने जीत हासिल की.

2- रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में 39.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में 48.58 फीसद मतदानहुआ. दोनों जगह 50 फीसद से कम मतदान रहा. सपा को अपनी जीती हुई सीटें उपचुनाव में गंवानी पड़ी. दोनों पर भाजपा ने कब्जा जमाया.

3- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में  54.37 फीसदी मतदान हुआ. यहां सपा को अपने पाले में सीट बरकार रखने में कामयाबी मिली. ऐसे ही खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में  56.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें सपा-रालोद गठबधंन प्रत्याशी को जीत मिली.
.Tags: Mau news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 13:50 IST



Source link