7 runs needed from 3 balls both batsmen are on 94 then how both will complete their century | GK Quiz: 3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे पूरा होगा दोनों का शतक?

admin

alt



Quiz Questions and Answers: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप स्टेज के मैच पूरे हो गए हैं. सुपर-4 मुकाबलों की शुरुआत 6 सितंबर यानी आज से होने जा रही है. सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान  की टीमें भी एक बार फिर आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट पर हर एक क्रिकेट फैन की नजर है. बता दें क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है और लोगों का इसके प्रति भावनात्मक जुड़ाव है. इस खेल के चुड़े सवाल कई बड़े एग्जाम में भी पूछे जाते हैं. इस खेल से जुड़ा एक सवाल आज हम आपसे पूछेंगे, देखते हैं इस सवाल का जवाब आप दे सकते हैं या नहीं.
बताए कैसे पूरा होगा दो बल्लेबाजों को शतक?सवाल- एक टीम को मैच जीतने के लिए 3 गेंद पर 7 रन रनों की जरूरत है, लेकिन टीम के पार आखिरी विकेट ही बचा है. ये दोनों बल्लेबाज 94 पर नाबाद खेल रहे हैं, और दोनों को शतक पूरा करते हुए मैच जीताना है. बताए कैसे आखिर ये दोनों खिलाड़ी अपना-अपना शतक पूरा करते हुए ये मैच जिताएंगे.
जवाब- इसका सही जवाब है कि पहली गेंद पर पहला बल्लेबाज चौका मारेगा, इसके बाद दूसरी गेंद पर तीन रन लेगा लेकिन शॉर्ट रन के चलते दो ही रन मिलेंगे जिससे छोर बदल जाएगा. आखिरी गेंद पर दूसरा बल्लेबाज छक्का मारकर मैच जिता देगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाला बल्लेबाज?
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. मास्टर ब्लास्टर ने 51 शतक टेस्ट और 49 शतक वनडे में ठोके हैं. वह 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज?
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 953 विकेट झटके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 401 मैच खेले हैं.
वनडे के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट?
इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड चामिंडा वास के नाम पर दर्ज है. वे एक इंटरनेशनल वनडे में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने यह कमाल 8 दिसंबर 2001 को कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था.



Source link