On this Day, Cricketers Story : वर्ल्ड क्रिकेट में एक से एक खिलाड़ी हुए हैं. इन प्लेयर्स ने एक से एक रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. ये सिलसिला आज भी जारी है. किसी ने छोटी उम्र में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया तो किसी को लंबा इंतजार करना पड़ा. आज कहानी एक ऐसे क्रिकेटर की जिसको अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का मौका तो 19 साल की उम्र में मिल गया लेकिन दुखद रहा कि डेब्यू के 4 साल बाद ही दुनिया को अलविदा कह दिया.
5 सितंबर को जन्मस्कॉटलैंड के लानार्कशायर में 5 सितंबर 1909 को आर्कीबाल्ड जैक्सन का जन्म हुआ. उनका पूरा नाम आर्कीबाल्ड एलेक्जेंडर जैक्सन था. रोजेल स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम कमाने का सोची. इसी के लिए उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा और महज 19 साल की उम्र में उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल गया. इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में एक फरवरी 1929 को आर्की जैक्सन ने टेस्ट डेब्यू किया.
पहले ही मैच में शतक
आर्की जैक्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के दौरान ही शतक जड़ दिया. उन्होंने बिल वुडफुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और 164 रनों की पारी खेल दी. इस दौरान जैक्सन ने 331 गेंदों का सामना किया और 15 चौके जड़े. इस मैच में हालांकि इंग्लैंड ने 12 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने जैक्सन के शतक की मदद से 369 रन जोड़े. इंग्लैंड की दूसरी पारी 383 रन पर सिमटी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 349 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलियाई टीम 336 रन बना सकी और इंग्लैंड को 12 रनों से जीत मिली.
23 की उम्र में निधन
जैक्सन ने अपने करियर में केवल 8 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 474 रन बनाए. जैक्सन अगर जिंदा होते तो जाहिर तौर से उनके नाम कई क्रिकेट रिकॉर्ड हो सकते थे लेकिन इस स्टार ने महज 23 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की वजह टीबी बताई गई. उनकी तबीयत लगातार खराब होती गई और 16 फरवरी 1933 को क्वींसलैंड में उन्होंने आखिरी सांस ली.
ब्रैडमैन के साथ भी खेले
भले ही आर्की जैक्सन का करियर लंबा नहीं चल पाया, लेकिन इस दौरान ही उन्होंने डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज के साथ खेलने और 243 रनों की पार्टनरशिप का बड़ा कीर्तिमान भी हासिल किया. ये मैच 1930 में लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया. आर्की ने 73 जबकि ब्रैडमैन ने 232 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 695 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड टीम पहली पारी में 405 और दूसरी पारी में 251 रन बना पाई. इंग्लैंड को पारी और 39 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.