अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ शहर के इको गार्डन के धरना स्थल पर इन दिनों 69000 शिक्षक भर्ती उत्तर कुंजी प्रकरण के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. ये सभी अभ्यर्थी पिछले 25 दिनों से धरना दे रहे हैं. इसमें कई लोग तो ऐसे हैं जिनकी नौकरी की उम्र भी अब की खत्म होने वाली है. कोई ऐसा भी है जो अपने बच्चों को छोड़कर यहां धरने पर आया है तो किसी को अपने बच्चों की शादी करनी है.
इस मामले पर जब यहां मौजूद प्रसून दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती आई थी. उस समय कुछ प्रश्नों को लेकर के आपत्ति थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट के खंडपीठ ने माना था कि जो प्रश्न दिया गया था उसके चारों विकल्प गलत थे. ऐसे में मेरिट के आधार पर नियुक्ति हो जानी चाहिए. लेकिन सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई और सुप्रीम कोर्ट ने भी इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सही मानते हुए एक अंक का लाभ देते हुए नियुक्ति करने का आदेश दे दिया था लेकिन अभी तक कोई नियुक्ति नहीं मिली, इसीलिए धरना दे रहे हैं.
1 अंक और दो बेटियों की शादी …अमेठी से आए विनोद सोनी ने बताया कि अगर उन्हें यह एक अंक मिल जाए तो वह कट ऑफ पार कर जाएंगे क्योंकि उनकी मेरिट 87.47 है. उनकी दो बेटियां हैं एक 22 साल को और एक 19 साल की. उन्हें दोनों की शादी करनी है, उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरी उम्मीद है कि वह उन्हें नियुक्ति दिला देंगे.
बच्चों को घर छोड़कर दे रहीं धरनाबस्ती की रहने वाली शैलेश गौतम ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. शुरुआती धरने में वह अपनी सबसे छोटी बेटी को यहां पर लेकर आ रही थीं कि गर्मी की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिस वजह से अब वह अपने तीनों बच्चों को छोड़कर लखनऊ में यहां धरना दे रही हैं. इसी उम्मीद से कि शायद नियुक्ति मिल जाए और बच्चों का भविष्य सुधर जाए. उन्होंने कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानना चाहिए.
रक्षा बंधन पर नहीं गए घरमऊ से आईं लक्ष्मी का कहना है कि उन्होंने रक्षाबंधन तक नहीं मनाया. राखी पर भी घर नहीं गईं. लोगों के ताने मिल रहे हैं, तरह-तरह की बातें सुनने के बावजूद यहां पर धरना दे रहे हैं. प्रतापगढ़ से आए दुर्गेश शुक्ला ने बताया कि कुछ भी हो जाए यहां से हटेंगे नहीं जब तक की नियुक्ति नहीं मिल जाती.
धरणे के लिए लिए किराए का कमराहरदोई से आए राम ने बताया कि कोई भी अधिकारी या कोई भी मंत्री इस मामले पर सुनवाई नहीं कर रहा है. किसी की ओर से कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है. एक बार बुलाया गया था मिलने के लिए लेकिन वहां पर कई घंटे बैठे रहे किसी ने मिलने के लिए नहीं बुलाया अंदर, ऐसे में अब यहीं पर धरना देते रहेंगे.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 18:09 IST
Source link