babar azam big statement on India vs Pakistan match pallekele cricket stadium | IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच पर ये क्या बोल गए बाबर आजम? अपने इस बयान से मचाया तहलका

admin

alt



India vs Pakistan: एशिया कप 2023 का आगाज पाकिस्तान ने जीत के साथ किया है. कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. इसके बाद गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से हराया. पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद कप्तान बाबर आजम ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और भारत के खिलाफ होने वाले मैच पर भी बड़ा बयान दिया.
भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले बाबर आजम?पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को कहा कि एशिया कप के पहले मैच में नेपाल पर 238 रन की बड़ी जीत शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले उनकी टीम को आत्मविश्वास देगी. पाकिस्तान ने यहां ग्रुप ए मैच में कमजोर नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर एशिया कप में विजयी शुरुआत की. पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ पल्लेकेले में खेले जाने वाले मैच के लिए श्रीलंका जाएगा.
बाबर आजम ने मैच के बाद दिया ये बयान
बाबर ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘यह मैच भारत के खिलाफ मैच के लिए अच्छी तैयारी थी क्योंकि इससे हमें आत्मविश्वास मिला. हम हर मैच में 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, उम्मीद है कि वहां भी ऐसा करेंगे.’ बाबर ने आगे कहा, ‘जब मैं क्रीज पर उतरा था तो कुछ गेंदों को परखना चाहता था. गेंद बल्लेबाज पर समान गति से नहीं आ रही थी. मैंने रिजवान के साथ साझेदारी की और मैच पर उसका गहरा असर रहा. मैं और रिजवान दोनों एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते है. इफ्तिखार के आने के बाद चीजें बदल गईं. उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. दो-तीन चौके लगाने के बाद वह लय में आ गया. मैं इस प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अपना काम अच्छे से किया.’
पाकिस्तान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बाबर आजम ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाए. वहीं,  पाकिस्तान टीम के ‘चाचू’ इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाए. बता दें कि इफ्तिखार अहमद  को पाकिस्तानी फैन्स चाचू के नाम से बुलाते हैं. इफ्तिखार का यह पहला वनडे शतक था.



Source link