अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज पीसीएस जे का परिणाम घोषित कर दिया है. कानपुर की निशी गुप्ता ने पीसीएस जे में टॉप किया है. परिणाम घोषित होने के बाद निशी के घर में जश्न का माहौल है. आपको बता दें कि निशी ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. दूसरे नंबर पर प्रयागराज के शिशिर यादव रहे हैं. तो वहीं तीसरे नंबर पर कासगंज की रश्मि सिंह रही है. पीसीएस-जे में कुल 303 अभ्यर्थी चुने गए हैं.
यह भी पढ़ें : सितंबर महीने में मंगल ग्रह बदलेंगे नक्षत्र, 4 राशियों की खुलेगी किस्मत, होंगे मालामाल, अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सबकुछ
बेहद कम दिन में जारी हुआ परिणाम
पीसीएस जे का परिणाम बेहद कम दिनों में जारी किया गया है. जो देशभर में होने वाली परीक्षाओं में शुमार है. पीसीएस जे का पहला पेपर 14 फरवरी को हुआ था. वही 6 महीने के अंदर अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं. कल 303 अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं. अब यह ज्यूडिशल सर्विस में अपनी सेवाएं देंगे.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार परीक्षा में 55% लड़कियों ने बाजी मारी है. 303 अभ्यर्थियों में 165 लड़कियां सेलेक्ट हुई हैं. उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में प्रदेश के लगभग हर जिले के छात्र चयनित हुए हैं. करीब 60 जिले से कोई न कोई अभ्यर्थी चयनित हुआ है.
.Tags: Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 23:49 IST
Source link