Babar Azam: एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रौद्र रूप देखने को मिला है. बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया है. बाबर आजम ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों में शतक जड़ दिया है. बाबर आजम के वनडे करियर का यह 19वां शतक है. बाबर आजम पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 19 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्डपाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व धुरंधर बल्लेबाज सईद अनवर के नाम है. सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 शतक ठोके हैं. नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में बाबर आजम ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 19वां शतक ठोका है. बाबर आजम ने इसी के साथ ही वनडे क्रिकेट में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर आजम ने इस मामले में भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है.
The moment Babar Azam has completed 19th Hundred in ODIs.
He is the fastest to have scored 19 Hundreds in ODI Cricket history.!! pic.twitter.com/wABz8dZf5R
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 30, 2023
वनडे में सबसे तेज 19 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
1. बाबर आजम (पाकिस्तान): 102 पारी2. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका): 104 पारी3. विराट कोहली (पाकिस्तान): 124 पारी4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया): 139 पारी5. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका): 171 पारी
इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का रिकॉर्ड
1. वनडे- 19 वनडे शतक2. टेस्ट – 9 शतक3. T20I – 3 शतक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक पूरे कर चुके हैं.
Source link