संजय यादव/बाराबंकी. रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार हर भाई बहन को हर साल बड़ी बेसब्री से रहता है. बाराबंकी में इस बार कोलकाता व गुजरात की राखियों की माँग काफी बढ़ गई है. कोलकाता और गुजरात की बनी राखियों की बढ़ती डिमांड के चलते महिलाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले के बाजारों में भी कोलकाता व गुजरात की राखियो की भरमार है. शहर का बाजार भी इन रंग बिरंगी राखियो से सज चुका है. महिलाओं के साथ साथ युवतियां भी इन दिनों बाजारों में रक्षाबंधन को लेकर जम कर खरीदारी कर रही है.बाराबंकी शहर के धनोखर चौराहेपर लगी राखियो की दुकानें सज चुकी है. इन दुकानों पर कोलकाता व गुजरात की रुद्राक्ष और मोतियों से बनी राखियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं. जिसके चलते बाजारों में जमकर धूम मचा रही हैं हर उम्र के लोगों के बीच ये राखी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मार्केट में इन राखियोकी कीमत की बात करे तो 100 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक है.बाराबंकी के बाजारों में राखी की रौनकराखी बेच रहे दुकानदार ने बताया कि इस रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा कलकतिया और गुजराती राखी की डिमांड है. हमारे पास और भी कई प्रकार की राखियां है पर वो क्वालिटी नहीं है. इसलिए लोगकलकतिया और गुजराती राखी लोगों को खूब भा रही है और इसके रेट की बात करें दो सौ,चार सौ रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक कि राखियां उपलब्ध है.राखियों की खूब हो रही बिक्रीराखी खरीदने आई महिला ने बताया वैसे तो मार्केट में कई तरह की राखियां हैं पर जो गुजरात और कोलकाता नाम की राखियां हैं वो काफी अच्छी क्वालिटी में है और देखने में भी काफी ज्यादा अच्छी लगती है. इसलिए हमने इन्हीं राखियो को खरीदा है जो वाकई में बहुत ज्यादा सुंदर हैं..FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 23:13 IST
Source link