क्रिकेट जगत में पसरा मातम, अचानक इस मशहूर दिग्गज का 49 साल की उम्र में हुआ निधन| Hindi News

admin

alt



Heath Streak Death: क्रिकेट जगत में अचानक शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, 49 साल की उम्र में ही एक मशहूर दिग्गज क्रिकेटर का निधन हो गया है. जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया. वह 49 साल के थे. हीथ स्ट्रीक का दक्षिण अफ्रीका में इलाज चल रहा था. हीथ स्ट्रीक के दोस्तों और करीबी लोगों के अनुसार वह कोलन और लीवर कैंसर से पीड़ित थे. क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, हेनरी ओलोंगा और सीन विलियम्स ने सोशल मीडिया पर दु्ख और संवेदना व्यक्त की है.
अचानक इस मशहूर दिग्गज का 49 साल की उम्र में हुआ निधन हीथ स्ट्रीक ने साल 1993 से लेकर 2005 तक जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है. हीथ स्‍ट्रीक ने साल 2000 से लेकर 2004 तक जिम्बाब्‍वे की कप्‍तानी की भी है. हीथ स्‍ट्रीक ने जिम्बाब्‍वे के लिए 65 टेस्‍ट और 189 वनडे मैच खेले है. हीथ स्‍ट्रीक ने जिम्बाब्‍वे के लिए सबसे ज्यादा 216 टेस्ट विकेट लिए हैं. हीथ स्‍ट्रीक ने जिम्बाब्‍वे के लिए सबसे ज्यादा 239 वनडे विकेट लिए हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने दिया रिएक्शन
हीथ स्ट्रीक के निधन पर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, ‘हीथ स्ट्रीक अब नहीं रहे. उदास!! वास्तव में दुःखद.’ हीथ स्ट्रीक के पूर्व टीम साथ ओलोंगा ने कहा, ‘दुःखद खबर आ रही है कि हीथ स्ट्रीक दूसरी तरफ चले गए हैं. हमारे सबसे महान ऑलराउंडर. आपके साथ खेलना खुशी की बात थी. जब मेरा स्पेल खत्म होगा तो दूसरी तरफ आपसे मिलूंगा.’
 (@ashwinravi99) August 23, 2023

 (@henryolonga) August 22, 2023

शॉन विलियम्स ने किया ट्वीट 
जिम्बाब्वे के क्रिकेटर शॉन विलियम्स ने लिखा, ‘अजीब! कोई भी शब्द यह नहीं समझा सकता कि आपने और आपके परिवार ने मेरे और कई अन्य लोगों के लिए क्या किया है. हमारे दिल टूट गए हैं, आप अपने पीछे एक सुंदर परिवार और हमारे लिए जीने के लिए एक विरासत छोड़ गए हैं! आपकी याद आएगी हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. आपकी आत्मा को शांति मिले स्ट्रीकी.’
 (@sean14williams) August 22, 2023



Source link