UP Weather Update: यूपी में दो दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसे रहेगा मौसम

admin

UP Weather Update: यूपी में दो दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसे रहेगा मौसम



अंजलि सिंह राजपूत, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मॉनसून के इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई. इस बारिश की वजह से लंबे वक्त से गर्मी और उमस का सामना कर रहे लखनऊ समेत पूरे प्रदेशवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक 31 अगस्त वर्ष 2022 में लखनऊ में 28 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी. लेकिन मंगलवार को 29 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई.

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के दूसरे जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हरदोई में रिकॉर्ड हुई, जहां पर 70 मिलीमीटर बारिश मंगलवार को हुई है. आगरा में 65 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. इसके बाद शाहजहांपुर में 42 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई जबकि बहराइच में 32 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं दूसरे जिलों में लखीमपुर खीरी में 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

उन्होंने बताया कि बुधवार और गुरुवार को भी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को प्रदेश का जो तराई बेल्ट है, वहां पर सबसे ज्यादा बारिश होगी.

इस वजह से हो रही बारिश वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मॉनसून ट्रफ लाइन अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा से होकर पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक औसत समुद्र तल पर मौजूद है. मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किमी ऊपर है. इस वजह से मौसम ने अचानक से करवट ली है और भारी बारिश हो रही है.

उन्होंने बताया कि 24 अगस्त के बाद मॉनसून का असर प्रदेश की तराई बेल्ट में देखने के लिए मिलेगा. तराई बेल्ट में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

तीन डिग्री गिरा तापमानवैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि भारी बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होगी.

इतना रहेगा आज प्रदेश का तापमान लखनऊ में आज बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP news, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 07:06 IST



Source link