Gautam Gambhir Reaction, Team India: आगामी एशिया कप (Asia Cup-2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने 17 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया. इसी साल भारत को अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है.
टीम सेलेक्शन पर बोले गंभीरपूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि भारत को वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन मौजूदा फॉर्म और खेल को बदलने वाले प्रभाव के आधार पर करना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि किसी खास स्थान (Batting Order) के लिए किसी भी ‘प्रबल दावेदार’ को तरजीह नहीं देनी चाहिए. बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम श्रीलंका में एशिया कप और फिर इसके बाद स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी.
‘किसी खास ऑर्डर के लिए कोई दावेदार नहीं’
एशिया कप के लिए भारतीय टीम पर चर्चा करते हुए गंभीर ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘एक बात तो स्पष्ट है जब आप वर्ल्ड कप जीतने का प्रयास करते हैं तो किसी स्थान के लिए कोई प्रबल दावेदार नहीं होता.’ चोट से उबरने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी एशिया कप की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने अभी तक वनडे इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.
तिलक को मिल सकती है जगह
सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भरोसा जताया है जो अब तक वनडे में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. ईशान किशन को राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. गंभीर ने कहा, ‘जैसा कि रोहित शर्मा ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की जगह की गारंटी नहीं है. श्रेयस और लोकेश राहुल की वापसी होना अच्छा है लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह बनानी है तो अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर तिलक वर्मा किसी से बेहतर फॉर्म में है, सूर्यकुमार यादव श्रेयस या लोकेश राहुल या ईशान किशन से बेहतर फॉर्म में है तो आपको उन्हें मौका देना चाहिए.’
लेफ्ट हैंडर्स की बहस पर भी बोले गंभीर
प्लेइंग-11 में बाएं हाथ के 3 बल्लेबाजों को शामिल करने की बहस पर गंभीर ने कहा कि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा कि फॉर्म महत्वपूर्ण है. यह बेकार की बहस है कि कौन दाएं का या बाएं हाथ का बल्लेबाज है या क्या हमें बाएं हाथ के 3 बल्लेबाजों को उतारना चाहिए. यह किसी तरह की बाध्यता नहीं है कि आपको टीम में लेफ्ट हैंडर को रखना होगा या आपको 3 बाएं हाथ के खिलाड़ियों को रखना होगा.’