[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी में डॉक्टरों ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने एक व्यक्ति की कटी हुई उंगली दोबारा जोड़ दी है. उंगली इस तरह कट गई थी की देखने वाले लोगों ने इसके दोबारा जुड़ने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. लेकिन, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने लगभग 8 घंटे चले ऑपरेशन के बाद उंगली को दोबारा शरीर से जोड़ ही दिया.झांसी के रहने वाले देशराज कागज बनाने की फैक्ट्री में काम करते हैं. कागज को काटने वाली मशीन पर काम करते हुए उनका हाथ मशीन में फंस गया. कुछ ही सेकंड में दाएं हाथ की तीन उंगलियां कट कर अलग हो गई. देशराज के साथ काम करने वाले लोगों ने तुरंत देशराज को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में भर्ती करवाया. देशराज और उनके परिवार के सदस्य सारी उम्मीद छोड़ चुके थे. लेकिन, डॉक्टरों ने आस नहीं छोड़ी.8 घंटे की मेहनत से जोड़ी गई उंगलीप्लास्टिक सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. आकाश जैन ने बताया कि उनके विभाग की टीम द्वारा 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद कटी उंगलियों को दोबारा हाथ से जोड़ दिया. टिशू को जोड़ना एक जटिल प्रक्रिया थी. लेकिन, कड़ी मेहनत से यह काम सफल हो गया. ऑपरेशन के बाद जो हिस्सा कट गया था वहां सुई चुभा कर देखा गया. मरीज को दर्द भी हुआ और उस जगह से खून भी निकला. इससे यह बात पुख्ता हो गई की उंगलियां दोबारा काम करने लगी हैं..FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 23:11 IST

[ad_2]

Source link