मेरठ. यूपी के मेरठ की रहने वाली एक बेटी को अमेरिका में तीन करोड़ की स्कॉलरशिप मिली है. ओहियो स्थित एक कॉलेज में उसे दाखिला मिलेगा. मेरठ के मवाना क्षेत्र के फिटकरी गांव की रहने वाली छवि सिंह गुर्जर की ट्यूशन फीस आवास ख़र्च भोजन ख़र्च और स्वास्थ्य बीमा ख़र्च इस स्कॉलशिप में शामिल रहेगा. अमेरिका के राज्य ओहियो स्थित ओबरलीन कॉलेज ऑफ आर्ट्स से करीब तीन करोड़ की छात्रवृत्ति के लिए मेरठ की बेटी छवि को चुना गया है. छवि इस कॉलेज से एनवायरमेंट इंटरनेशनल पॉलिटिक्स और ज्योतिष विषय से चार वर्षीय स्नातक की पढ़ाई कर सकेंगी. गांव से अमेरिका पढ़ने जा रही बेटी को सभी शुभकामनाएं दे रहे हैं और यही कह रहे हैं कि बिटिया ने नाम रोशन कर दिया.
छवि के पिता मेरठ के नंगलामल चीनी मिल में इंजीनियर हैं जबकि मां प्रमिता प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हैं. छवि के मामा संजय नागर ने बताया कि बिटिया तेईस अगस्त को अमेरिका रवाना होगी. पासपोर्ट वीज़ा की तैयारी हो चुकी है. तेईस अगस्त को छवि ओहियो रवाना होंगी. मेरठ की इस होनहार ने गंगानागर से हाईस्कूल और मवाना से तिरानवे प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. चौधरी चरण सिंह विवि के बीए ऑनर्स में भी उसने एडमिशन ले रखा है.
एक सेमेस्टर का इम्तिहान भी उन्होंने दिया है. पढ़ाई के दौरान छवि ने डेक्सटेरेटी ग्लोबल ग्रुप के बारे में जाना. इसी माध्यम से वो ओबरलिन कॉलेज के पोर्टल से जुडींऔर विदेशी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना के बारे में पता चला. ओबरलिन कमिटमेंट स्कॉलरशिप के नाम से ये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. ओबरलिन फाइनेंशियल एड अवार्ड के माध्यम से अभ्यर्थी का चयन किया जाता है. एंट्रेस क्लीयर कर छवि ने ये उपलब्धि हासिल की है.
.Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 19:06 IST
Source link