निखिल त्यागी/सहारनपुर. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार हिन्दू धर्म का मुख्य त्योहार है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर रखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. अगस्त माह के अंतिम दिन रक्षाबंधन है और इस त्योहार के लिए बाजार में विभिन्न प्रकार की मनमोहक राखियां उपलब्ध हैं. सुंदर राखियों से सजे बाजार में रौनक बनी हुई है.
सहारनपुर के दाल मंडी सब्ज़ी मंडी पुल के पास स्थित संदीप स्टोर संचालक ने बताया कि इस समय बाजार में विभिन्न प्रकार की राखी आयी हुई हैं. उन्होंने बताया कि 18 रूपए से लेकर 40 रूपए तक किराखी उनके यहां उपलब्ध हैं. इसके अलावा बच्चो के लिए सबसे अधिक बिकने वाली डोरीमोन की राखी और गेम वाली राखी जिसमे गेम व लाइट युक्त भी उपलब्ध है. स्टोर संचालक ने बताया कि बच्चो के लिए 5 रूपए से 20 रूपए तक के मूल्य वाली सुंदर राखियां मिल जाती हैं. चंदन व कुंदन आदि सभी प्रकार की राखियां स्टोर पर उपलब्ध हैं.
दूसरे राज्यो से भी आते हैं ग्राहक
स्टोर संचालक ने बताया कि राखी की विभिन्न वेराइटी के लिए हमारी दुकान प्रसिद्ध है. इसलिए दूसरे राज्य उत्तराखंड व हरियाणा से भी ग्राहक थोक मूल्य पर राखियां खरीद कर ले जाते हैं. इससे हमारा व्यापार अच्छा हो जाता है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां थोक व फुटकर सभी व्यपारियो को समान मूल्य पर राखी मिल जाती है. उन्होंने बताया कि रखी के त्योहार पर कम खर्च में अधिक मुनाफा हो जाता है. रक्षाबंधन पर बिकने वाले उत्पाद ज्यादा महंगे नही होते हैं.
मिठाई की भी होती है खूब बिक्री
रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी के साथ साथ मिठाई की भी खूब बिक्री होती है. मिठाई की दुकानों पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार हो रहे हैं. इस त्यौहार पर भाई बहन के घर राखी बनवाने जाता है, साथ में कोथली के रूप में मिठाई लेकर जाते हैं. इसलिए बाजार में मिठाई की सभी दुकानों पर खूब बिक्री होती है.
.Tags: Local18, Saharanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 17:56 IST
Source link