अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल यूपी के मुख्य सचिव ने सितंबर तक पदोन्नति कोटे के सभी पदों को भरने का निर्देश दिया है. इसके तहत नगर विकास विभाग के स्तर पर विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो सकती है.
बहरहाल, लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश सरकार नगर निकायों में खाली चल रहे पदों को भरने की तैयारी कर रही है. निकायों में अलग अलग संवर्ग के खाली करीब 1339 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी. इनमें से 920 पदों पर सीधी भर्ती होगी. जबकि बाकी बचे 419 पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा. इनमें राजस्व, अभियंत्रण , लिपिक, लेखा, ऑडिट, उद्यान, स्वास्थ्य और पशु कल्याण संवर्ग के अधिकारी और कर्मचारी के पद हैं. यूपी में 17 नगर निगम और करीब 200 नगरपालिका हैं. इनमें से लंबे समय से पद खाली चल रहे हैं.
सितंबर तक भरे जाएंगे पदयूपी के मुख्य सचिव ने सितंबर तक पदोन्नति कोटे के सभी पदों को भरने का निर्देश दिया है. पहले चरण में सिर्फ पदोन्नति कोटे के पदों को ही भरा जाएगा. इसके बाद सीधी भर्ती वाले पदों को भरने के लिए प्रस्ताव आयोगों को भेजा जाएगा. समूह क और ख के खाली पदों पर भर्ती के लिए यूपी लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. जबकि समूह ग के खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उप्र राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा.
ये हैं पदोन्नति के पदइस भर्ती में 419 पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा. इसमें अपर नगर आयुक्त-3, संयुक्त नगर आयुक्त-16, उप नगर आयुक्त-25, सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी श्रेणी (1)-3, अधिशासी अधिकारी श्रेणी-2 और 3- 19, कर निर्धारण अधिकारी-8, अधीक्षक-17, अधिशासी अभियंता (सिविल)-20, सहायक अभियंता (सिविल)-15, सहायक अभियंता (जल)-27, अधिशासी अभियंता (ट्रैफिक)-2, सहायक अभियंता (ट्रैफिक)-2, मुख्य अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक)-1, अधिशासी अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक)-4, सहायक अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक)-3, उप मुख्य पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी-5, लेखाधिकारी-3, सहायक लेखाधिकारी-1, लेखाकार-109, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक-1, उद्यान अधिकारी-1, जोनल सेनेटरी अधिकारी-4, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-10, कार्यालय अधीक्षक-58, वरिष्ठ सहायक-32 और वरिष्ठ लिपिक के 35 पद शामिल हैं.
इन पदों पर होगी सीधी भर्ती वहीं, 920 पदों पर सीधी भर्ती होगी. इसमें सहायक नगर आयुक्त-4, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत- 152, कर निर्धारण अधिकारी-8, राजस्व निरीक्षक-50, सहायक अभियंता (सिविल)-15, अवर अभियंता (सिविल)-221, अवर अभियंता (नगर पंचायत)-11, सहायक अभियंता (जल), अवर अभियंता (जल)-27, अवर अभियंता (जल)- 205, सहायक अभियंता (ट्रैफिक)-2, अवर अभियंता (ट्रैफिक)-1, सहायक अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक)-2, अवर अभियंता (विद्युत/ यांत्रिक)-21, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी-2, लेखाधिकारी-4 सहायक लेखाकार-50, लेखा परीक्षक-51, उद्यान अधीक्षक-3, अभियंता पर्यावरण-1 सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-64 और कनिष्ठ लिपिक के19 पद शामिल हैं.
.Tags: Government jobs, Jobs news, UP GovernmentFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 12:53 IST
Source link