Jasprit Bumrah may Replace Hardik Pandya As Vice Captain For Asia Cup And World Cup | Asia Cup 2023: टीम इंडिया के उपकप्तान पर बड़ा फैसला, हार्दिक पांड्या की जगह लेगा ये खिलाड़ी!

admin

alt



Team India Vice CaptainFor Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्कॉड का ऐलान आज यानी 21 अगस्त को किया जाएगा. एशिया कप में भारतीय टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरेगी. एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है. इन्हीं 17 में से 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए भी चुना जाएगा. दिल्ली में हो रही सिलेक्टर्स की मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं. इस मीटिंग से टीम इंडिया के उपकप्तान को लेकर एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है.
टीम इंडिया के उपकप्तान पर बड़ा फैसला
पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट में वह उपकप्तान हैं. लेकिन एशिया कप 2023 में क्रिकेट फैंस को उपकप्तानी की जिम्मेदारी एक गेंदबाज संभालते नजर आ सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है. उन्होंने हाल ही में ऑयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में काफी शानदार कप्तानी की है.
हार्दिक पांड्या का कटेगा पत्ता!
ऐसे में जसप्रीत बुमराह पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम के उपकप्तान बनने के लिए प्रबल दावेदार दिख रहे हैं. हार्दिक पांड्या को नियमित टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बना दिया गया है, जबकि बुमराह को शुक्रवार से आयरलैंड के खिलाफ शुरू हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कप्तान बनाया गया है, जिससे वह बड़ौदा के इस ऑलराउंडर को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं.
सिलेक्टर्स की मीटिंग में हेड कोच में मौजूद
दिल्ली में हो रही इस सिलेक्टर्स की मीटिंग में हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद हैं. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पहली बार चयन बैठक की परंपरा से हटकर ये फैसला लिया है. इससे पहले रवि शास्त्री और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज भी हेड कोच के रूप में सिलेक्टर्स की मीटिंग का हिस्सा नहीं बने थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हेड कोच एनएसपी (नेशनल चयन पैनल) का हिस्सा होता है लेकिन भारत में नेशनल टीम के कोच और कप्तान को चयन मामलों में मतदान का अधिकार नहीं है.
(INPUT- Kiran Chopra)



Source link