रात के समय… बिजली की रोशनी में भी भव्य दिखता है अयोध्या का राम मंदिर, तस्वीरों में देखिए झलक

admin

रात के समय... बिजली की रोशनी में भी भव्य दिखता है अयोध्या का राम मंदिर, तस्वीरों में देखिए झलक



अयोध्या का राम मंदिर दिव्य और भव्य बन रहा है. आपने अब तक निर्माणाधीन मंदिर की कई तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन यहां का रात का नजारा आपने देखा है? अगर नहीं, तो इन तस्वीरों में देखिए रात में राम मंदिर की भव्यता. वैसे मंदिर परिसर में रात को भी काम चलता रहता है. रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव01 अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की भव्यता अब दिखने लगी है. तस्वीर में आप राम मंदिर का प्रवेश द्वार देख रहे हैं. मंदिर के सामने परकोटा बनाया जा रहा है, जहां देवी देवताओं की मूर्तियां उकेरी जाएंगी.02 तस्वीर में आप उस स्थान को देख रहे हैं, जहां भगवान राम लला विराजमान होंगे. यानी कि गर्भगृह. यहां के स्तंभों पर अद्भुत नक्काशी की गई है. प्रत्येक स्तंभ पर इसी तरह की नागर शैली की नक्काशी देखने को मिलेगी.03 रात में बड़ी-बड़ी लाइट्स की रोशनी के बीच अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की भव्यता आप इस तस्वीर में देख सकते हैं. रात में मंदिर की भव्यता और उभरती है.04 दिसंबर 2023 में मंदिर के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा और जनवरी में भगवान राम अपने भव्य महल में विराजमान होकर अद्भुत दर्शन देंगे. रात की एक और तस्वीर.05 अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इन दिनों युद्धस्तर पर चल रहा है. मंदिर में लगे संस्था के इंजीनियर और कारीगर मंदिर इस गति के साथ बना रहे हैं कि जनवरी 2024 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाए और भगवान महल में विराजमान हो जाएं.



Source link