नई दिल्ली. Science Talent Search Test: कक्षा 6वीं से 11वीं तक की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इन कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट हर महीने 2000 ₹ पा सकते हैं. यह पैसा स्कॉरशिप के माध्यम से दिया जाएगा. स्टूडेंट को साइंस टैलेंट स्कॉलरशिप के लिए 15 सितंबर 2023 तक आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जाएगी.
बता दें कि विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था, एनसीआरटी, एनसीएसएस, मेपकास्ट और विज्ञान भारती संयुक्त रूप से साइंस टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा में सफल होने वाले पहले और दूसरे स्थान के बच्चों को भास्कर अवार्ड भी दिया जाएगा.
100 सवालों के देने होंगे जवाबसाइंस टैलेंट स्कॉलरशिप टेस्ट में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये सवाल, गौरवशाली भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के प्रति योगदान, बीरबल साहनी का जीवन परिचय, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान से 40 प्रतिशत, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से 50 प्रतिशत एवं तार्किक शक्ति से 10 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाएंगे.
नवंबर में होगी परीक्षास्कॉलरशिप टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा 30 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह दो हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-GDS Bharti 2023: 100 रुपये की फीस से पा सकते हैं 20 हजार की नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन Good News: 14 से 18 साल है उम्र, तो आपके बच्चे को मिलेंगे 10 हजार रुपये
तीन स्तर पर होगी परीक्षासाइंस टैलेंट सर्च प्रतिभा परीक्षा तीन स्तर पर होगी. सबसे पहले स्कूल स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. सफल होने वाले स्टूडेंट राज्य स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें पास होने वाले स्टूडेंट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे.
.Tags: Education newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 13:42 IST
Source link