Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर पत्नी को दे यह गिफ्ट, खिल उठेगा उनका चेहरा

admin

Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर पत्नी को दे यह गिफ्ट, खिल उठेगा उनका चेहरा



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में तीज के पर्व का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि तो हरियाली तीज का पर्व हर वर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबी दीर्घायु और खुशहाल जीवन के लिए व्रत रखती है तो वही कुंवारी कन्या अच्छा वर पाने के लिए हरियाली तीज का व्रत करती है. व्रत रखने वाली महिलाएं शाम होते-होते सोलह श्रृंगार धारण करके माता पार्वती और भगवान शंकर की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करती हैं.

इस दिन महिलाएं एक तरफ जहां अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं तो पति का भी फर्ज बनता है कि वह उन्हें इस मौके पर कुछ स्पेशल गिफ्ट दें. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे की हरियाली तीज के दिन आप अपनी पत्नी को खुश रखने और अच्छा फील कराने के लिए ऐसे किन चीजों को गिफ्ट दें सकते हैं.

मंगलसूत्र

सबसे पहले हरियाली तीज के दिन हर पति को अपनी पत्नी को मंगलसूत्र का गिफ्ट देना चाहिए. मंगलसूत्र भी कई तरह के मिलते हैं हालांकि सुहागिन महिलाओं को मंगलसूत्र बहुत पसंद भी होता है और बहुत महत्वपूर्ण भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें : Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पूजा के समय इन चीजों का लगाएं भोग, शिव-पार्वती होंगे प्रसन्न, मिलेगा यह आर्शीवाद

ब्रेसलेट

आप अपनी पत्नी को अच्छा और खूबसूरत ब्रेसलेट भी गिफ्ट दे सकते हैं. जिसमें अमेरिकन डायमंड से लेकर स्टोन वर्क वाले ब्रेसलेट हाथों में काफी अच्छे लगते हैं साड़ी और सूट पहनने वाली महिलाओं को काफी पसंद भी होता है.

गोल्ड ज्वेलरी

अगर आपकी पत्नी को गोल्ड ज्वेलरी पसंद है तो आजकल कोल्ड डिजाइन के कड़े मार्केट में बहुत चलाते हैं. जिसे लोग पसंद भी करते हैं जो पत्नियों की कलाई की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

फैंसी वाली पायल

हरियाली तीज रखने वाली महिलाएं शाम के समय सोलह सिंगार करती हैं. जिसमें पायल सोलह सिंगार में से एक माना जाता है. आमतौर पर चांदी की पायल आप अपनी पत्नियों को गिफ्ट दे सकते हैं. जिसमें मीनाकारी से सजी पायल जो पहनने में काफी अच्छा भी होता है और खूबसूरत भी लगता है.

मीनाकारी रिंग

आजकल सोनी और हीरे की अंगूठी से थोड़ा हटकर स्टोंस वाले रिंगस का क्रेज महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है. जिसमें मीनाकारी की डिजाइन वाली रिंग सबसे बेहतर होती है. अगर आप अपनी पत्नी के लिए मीनाकारी की डिजाइन वाली रिंग लेकर जाते हैं तो आपकी पत्नी से बेहद खुश होती है और ढेर सारा प्यार आपके ऊपर लुटाती है.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 22:48 IST



Source link