हाइलाइट्सबीजेपी नेता ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्ण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अर्जुन कहा विनीत अग्रवाल शारदा ने विपक्ष के गठबंधन आईएनडीआईए को अली बाबा चालीस चोर की संज्ञा दे डालीमेरठ. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरठ के एक बीजेपी नेता का भाषण चर्चा में आ गया है. आज देश स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मना रहा है. नेता भी आज जोश के साथ भाषण देने में जुटे हुए हैं. मेरठ में एक बीजेपी नेता ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्ण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अर्जुन और विपक्ष के गठबंधन आईएनडीआईए को अली बाबा चालीस चोर की संज्ञा दे डाली. बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि 56 इंच का सीना रखने वाला प्रधानमंत्री किसानों का दर्द समझते हैं. मज़दूरों की पीड़ा को समझा. सैनिकों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.
बीजेपी नेता ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कहा था कि जब कलयुग बढ़ जाएगा तो जन्म लूंगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्ण के रुप में तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अर्जुन के रुप में जन्म लिया है. दोनों की जोड़ी देश की दशा और दिशा बदल रही है. बोलते बोलते विनीत अग्रवाल शारदा ने विपक्ष के गठबंधन को अली बाबा 40 चोर की संज्ञा दे डाली. शारदा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने देश को गर्त में ढकेल दिया था. ऐसी पार्टियों ने देश को परिवारवाद दिया. आतंकवाद दिया. भ्रष्टाचार दिया, अलगाववाद दिया. भाई भतीजावाद दिया.
बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा जनप्रिय नेता देश के स्वाभिमान को ऊंचा रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी देश के मान सम्मान को आगे बढ़ाएगी. कृष्ण के रुप में मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जब असुरों ने संसार को घेर लिया था. तब भोले बाबा असुरों का विष पीकर नीलकंठ हो गए थे. ऐसे ही अली बाबा चालीस चोर का विष हमारे कृष्ण ने पी लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी को कोई हरा नहीं सकता. विनीत अग्रवाल शारदा मेरठ के खालसा इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे हुए थे.
.Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 11:35 IST
Source link