अकबर-पृथ्वीराज समेत 7 शासकों ने किया इस किले पर राज, अब आजादी के बाद पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा

admin

अकबर-पृथ्वीराज समेत 7 शासकों ने किया इस किले पर राज, अब आजादी के बाद पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा



मंगला तिवारी/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित चुनार किला पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्‍त को ध्वजारोहण किया जाएगा. यह विशेष पहल डीएम दिव्या मित्तल के द्वारा की जा रही है. आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब चुनार किले पर 75 फीट का विशाल तिरंगा लगाया जाएगा. इसको लेकर तेजी के साथ काम चल रहा है. बता दें कि तिलिस्मी चुनार किले पर कई शासकों ने राज किया, लेकिन आज तक ध्वजारोहण नहीं हुआ.

मिर्जापुर जिले में स्थित चुनार किला को 2067 साल पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने बनवाया गया था. इस किले पर अकबर, हुमायूं और पृथ्वीराज चौहान सहित सात शासकों ने राज किया है. यही नहीं, अंग्रेजों का भी इस पर अधिपत्य रहा है. हालांकि चुनार किले पर आजादी के बाद से आज तक ध्वजारोहण नहीं हुआ था, लेकिन इस बार डीएम दिव्या मित्तल की पहल के बाद चुनार किले पर ध्वजारोहण किया जाना है. इसके लिए किले पर 75 फीट का विशाल तिरंगा लग रहा है.

डीएम ने कही ये बात डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चुनार किले पर पहली बार ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके साथ ही चुनार किले पर 75 फीट का तिरंगा भी लगवाया जा रहा है. यह विशेष कार्य इस बार किया जाएगा. गौरतलब है कि पर्यटन के तौर पर बढ़ावा देने के लिए कुछ दिनों पहले यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में चुनार को लीज पर देने का प्रस्ताव पास हुआ है. चुनार किले का पुनर्विकास के बाद इसे लीज पर दिया जाएगा.दरअसल इसे हेरिटेज के रूप में भी विकसित किया जाना है.
.Tags: Independence day, Local18, Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 11:29 IST



Source link