Prasidh Krishna warms up for Ireland tour with bowling in Maharaja Trophy 2023 | Team India: टीम इंडिया के लिए 1 साल बाद खेलेगा ये खिलाड़ी, वापसी के लिए जमकर कर रहा तैयारी

admin

Share



India vs Ireland T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम अब आयरलैंड के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी. आयरलैंड दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है जो चोट के चलते लगभग एक साल से बाहर चल रहा था. ये खिलाड़ी आयरलैंड दौरे के लिए जमकर तैयारी कर रहा है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में हुबली टाइगर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया के लिए 1 साल बाद खेलेगा ये खिलाड़ीचोट के कारण लगभग एक साल तक भारतीय टीम से दूर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आयरलैंड दौरे से पहले पूरे दमखम के साथ अभ्यास कर रहे है. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने रविवार को केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स के लिए पूरी ताकत से गेंदबाजी की. प्रसिद्ध 15 अगस्त को कप्तान जसप्रीत बुमराह सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुंबई से आयरलैंड के लिए रवाना होने वाले हैं.
केएससीए टी20 टूर्नामेंट में लिया हिस्सा
भारत 18, 20 और 23 अगस्त को मालाहाइड (डबलिन) में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगा. प्रसिद्ध ने अपने इस दौरे से पहले अपने कौशल को निखारने और मैच के मुताबिक शरीर को ढालने के लिए केएससीए टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान अपनी पूरी ताकत और गति के साथ दो ओवर डाले और 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया. प्रसिद्ध ने कर्नाटक टीम के साथी लवनित सिसोदिया को बोल्ड किया जो तीन गेंद की अपनी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे. उनका स्पैल हालांकि वॉरियर्स को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुआ क्योंकि टाइगर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की. इस गेंदबाज ने पिछले महीने केएससीए के एक अन्य टी20 टूर्नामेंट में भी गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना पिछला मुकाबला 20 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में खेला था.
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.



Source link