सृजित अवस्थी/पीलीभीत: बांसुरी चौराहा पीलीभीत शहर के सबसे व्यस्तम चौराहों में से एक है. ऐसे में यहां अधिकांश समय जाम जैसे हालात बने रहते हैं. इससे निपटने के लिए फ्लाईओवर का कार्य तो शुरू कराया गया लेकिन की शुरू होते ही ठप्प हो गया. ऐसे में राहगीरों के साथ ही साथ स्थानीय दुकानदारों को खासी समस्या से जूझना पड़ता है.
दरअसल, पीलीभीत में बांसुरी चौराहे पर बरेली, शाहजहांपुर व लखनऊ से आने वाले मार्ग पर ही मिलते हैं. साथ ही चौराहे के समीप ही मंडी समिति भी स्थित है. ऐसे में चौराहे पर अधिकांश समय जाम के हालात बने रहते हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों व दुकानदारों को समस्याओं से जूझना पड़ता है. इसके चलते लंबे अरसे से यहां फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग की जा रही थी. संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से बरेली से लखनऊ जाने वाले नेशनल हाइवे 730K पर बांसुरी चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को शुरू कराया था.
3 महीने से लटका हुआ है कामनिर्माण के लिए सबसे पहले अतिक्रमण व फ्लाईओवर की जद में आने वाली चीजों को हटाने की कवायद शुरू की गई. फ्लाईओवर के निर्माण की जद में कुछ बिजली के पोल भी आए जिसको लेकर प्राधिकरण की ओर बिजली विभाग में पत्राचार कर समाधान भी निकाला गया. लेकिन बीते कई महीने से बिजली के पोल नहीं हट सके हैं. ऐसे में पिलर के साथ ही साथ सर्विस लेन का काम भी पिछले तकरीबन 3 महीने से लटका हुआ है. पूरे मामले में दोनों विभाग एक दूसरे पर ढील डालने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए एनएचएएआई के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने बताया कि विभाग को पोल हटाने के लिए तय की गई रकम अदा कर दी गई है. अब जितनी जल्दी पोल हटा दिए जाएंगे उतनी ही निर्माण कार्य में तेजी आएगी.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 17:25 IST
Source link