Varanasi Gold Rate: चार दिनों में सोने की कीमत 700 रुपये घटी, जानें आज का भाव

admin

Varanasi Gold Rate: चार दिनों में सोने की कीमत 700 रुपये घटी, जानें आज का भाव



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में लगातार चौथे दिन सोने के भाव में गिरावट हुई है. शनिवार (12 अगस्त) को सोना फिर 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत लगातार गिरावट के बाद अब ठहर गई है. ऐसे में एक्सपर्ट इस समय को खरीदारी के लिए बेहतर बता रहे हैं.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 12 अगस्त को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये टूटकर 54700 रुपये हो गई. इसके पहले 11 अगस्त को इसका भाव 54850 रुपये था. वहीं 10 अगस्त को इसकी कीमत 55100 रुपये थी. जबकि 9 अगस्त को इसका भाव 55200 रुपये था.

24 कैरेट का भाव

24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 165 रुपये गिरकर 59180 रुपये हो गई है. इसके पहले 11 अगस्त को इसका भाव 59345 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा अनूप सेठ ने बताया कि अगस्त के इस हफ्ते में सोने-चांदी के भाव में लगातार कमी आई है. बीते चार दिनों में सोना 700 रुपये से ज्यादा लुढ़का है.

चांदी स्थिर

चांदी की कीमत 12 अगस्त को स्थिर रही. शनिवार को बाजार में चांदी की कीमत 76200 रुपये रही. 11 अगस्त को भी चांदी का यही भाव था. वहीं 10 अगस्त को इसकी कीमत 76700 रुपये थी. इसके पहले 9 अगस्त को इसका भाव 77300 रुपये था. वहीं 8 अगस्त को इसकी कीमत 78300 रुपये थी.
.Tags: Gold Price Today, Local18, Money18, Silver Price Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 15:39 IST



Source link