Kashi Vishwanath Dham: सावन में बाबा के भक्तों का रिकॉर्ड, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, बम बम हुई काशी

admin

Kashi Vishwanath Dham: सावन में बाबा के भक्तों का रिकॉर्ड, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, बम बम हुई काशी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री विश्वनाथ के भक्तों ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. सावन (Sawan 2023) महीने के अब तक बाबा के नव्य और भव्य दरबार में करीब 1 करोड़ भक्तों ने मत्था टेका है. सिर्फ सावन के महीने में भक्तों की के इस रिकॉर्ड संख्या से काशी (Kashi) के पर्यटन को नई उड़ान मिली है. इसके अलावा भारत के पर्यटन के मैप पर भी काशी तेजी से उभर रहा है और लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. बताते चलें कि पूरे सावन के महीने में ये संख्या 1 करोड़ 50 लाख के आंकड़े को पार सकती हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को 6 लाख के करीब भक्त दरबार पहुंच रहे है. इसके अलावा सावन के आम दिनों में ये संख्या 2 लाख के करीब है. इस लिहाज से 4 जुलाई से शुरू हुए सावन में सोमवार को छोड़ अब तक करीब 70 लाख शिव भक्त बाबा दरबार पहुंचे है. जिसमें सावन की शिवरात्रि और पूर्णिमा की तिथि भी शामिल है.

पांचवे सोमवार पर सबसे ज्यादा भीड़आंकड़ो के मुताबिक सावन के पांचवे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में 6 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. इसके पहले चौथे सोमवार को ये संख्या 6 लाख थी. वहीं तीसरे सोमवार को 5 लाख 87 हजार भक्त बाबा दरबार पहुंचे. दूसरे सोमवार को ये संख्या 6 लाख 9 हजार थी. जबकि पहले सोमवार को 5 लाख 15 हजार भक्त बाबा के भव्य धाम में उनका जलाभिषेक किया था.

होटल व्यवसाय को नई रफ्तारये आंकड़े बताते है कि बाबा विश्वनाथ के भव्य और नव्य धाम की भव्यता सनातनी भक्तों को खूब भा रही है. जिसके कारण यहां के होटल और ट्रेवल व्यवसाय के साथ लोकल मार्केट को भी संजीवनी मिली है.

लगातार निखर रहा बाबा का धामसुनील कुमार वर्मा ने बताया कि भक्तों के भीड़ को देखतें हुए हम लोग लगातार मंदिर में सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है. लगातार धाम के भवनों में नई-नई सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है जिससे भक्तों को अच्छा अहसास हो सकें.
.Tags: Kashi Vishwanath, Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 14:45 IST



Source link