हाइलाइट्ससुभाषनगर इलाके में एक गाय और उसकी एक माह की बछिया के साथ दुष्कर्ममामले में पुलिस ने पशु क्रूरता की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैबरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां सुभाषनगर इलाके में एक गाय और उसकी एक माह की बछिया के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. उधर दोनों पशुओं को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाय गया है.
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित एक प्लाट में गाय और एक माह की बछिया बंधी हुई थी. दोनों के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. सुबह जब शिक्षक अपने प्लाट पर पहुंचा तो उन्होंने खून बहता देख कर तुंरत ही पुलिस को सूचना दी. गाय और उसकी बछिया को क्यारा ब्लॉक पशु चिकित्सालय ले जाया गया. डॉक्टर ने प्रारंभिज जांच में दुष्कर्म होने की आशंका जताई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता की धारा लगाई है.
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित स्टेट बैंक के पास गणेशनगर निवासी प्राइवेट शिक्षक मनोज मिश्रा का एक प्लाट है. यहां उन्होंने दो गाय पाल रखी है. एक माह पहले ही गाय ने बछिया को जन्म दिया था. रोजाना की तरह वह सोमवार रात 11 बजे प्लाट में ताला मारकर अपने घर चले गए. मंगलवार सुबह छह बजे पहुंचे तो उन्होंने गाय-बछिया को गंभीर हालत में पड़ा देखा। गुप्तांग से खून बहता देख उन्होंने पड़ोसियों को एकत्र कर डायल 112 पर गाय के साथ दुष्कर्म होने की सूचना दी. डायल 112 की कॉल पर करगैना चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आनन फानन में गाय-बछिया को क्यारा ब्लॉक स्थित पशु अस्पताल में ले जाया गया. पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि दोनों पशुओं के साथ गलत काम हुआ है. पशुओं में से सीमन निकालकर उसकी जांच कराई जाएगी कि वह किसी इंसान का है या जानवर का है.
इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. जिस जगह पर गाय-बछिया गंभीर हालत में पड़ी थी वहां पुलिस ने एक सिम, बीड़ी और रस्सी को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सिम किसका है. कहीं किसी को फंसाने के लिए तो सिम नहीं फेका गया हैं.
.Tags: Bareilly latest news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 08:12 IST
Source link