आदित्य कृष्ण/अमेठी. देश आजादी के अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी में है और देश में हर घर में तिरंगा फहराने का तैयारी की जा रही है. अमेठी में समूह की महिलाएं देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को तैयार कर रही हैं. हजारों की संख्या में तैयार होने वाला तिरंगा घर-घर तक पहुंच सके इसके लिए महिलाओं ने दिन-रात एक कर दिया है.
समूह की महिलाओं को यहकाम समूह ने दिया है और समूह की महिलाएं तिरंगा तैयार कर उसे लोगों तक पहुंचाएंगी. इसके बदले उन्हें आर्थिक सहायता समूह द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.प्रशासन के निर्देश पर पिछली बार की तरह इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ-साथ हर घर की तिरंगा अभियानधूमधाम से चलाया जाएगा.
हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी शुरू
ऐसे में सरकारी भवन और गैरसरकारी भवन हो या फिर घर होप्रत्येक भवनों पर फहराया जाएगा. हर घर तिरंगा पहुंच सके और तिरंगा की उपलब्धता कम ना हो इसके लिए समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है. अमेठी में संचालित अलग-अलग स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तिरंगा बनाने की जिम्मेदारी दी गई है.
मुहिम में प्रतिभाग करने का मिला मौका
तिरंगा बना रही समूह की महिला संगीता चौहान ने बताया कि पिछली बार भी हम सब ने बड़ी संख्या में तिरंगे तैयार किए थे. इसके लिए हम सबको समूह के माध्यम से कपड़े उपलब्ध कराए गए थे और कपड़ों सेहम सब ने तिरंगे तैयार करके लोगों तक पहुंचाए थे. उसके बदले में हम सबको उसके पैसे मिले थे. इस बार भी हम सबको काम मिला है समूह में रहने से हम सब को काफी फायदा है. जब हम सब समूह में नहीं थे तो काफी दिक्कतें थी और आर्थिक समस्याओं पढ़ता था अब हमें काफी फायदा है.
कार्यक्रम को बनाया जाएगा सफल
ब्लॉक प्रबंधक प्रमुख कीर्ति सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में समूह की महिलाओं का अहम योगदान है. समूह की महिलाओं द्वारा हर बार शासन से मिले निर्देशों का अनुपालन कराया जाता है. इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान को इन्हीं महिलाओं की मदद से सफल कराया जाएगा.
.Tags: Amethi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 23:48 IST
Source link