सौरव पाल/मथुरा.धर्म नगरी वृंदावन में लाखों लोग हर दिन अपने आराध्य के दर्शन करने आते है. साथ ही यहां के मंदिर और मंदिरों में होने वाले उत्सवों में शामिल होने की इच्छा हर एक कृष्ण भक्त को होती है.अधिक माह में हर दिन ब्रज में कोई ना कोई अनूठा उत्सव मनाया जाता है.ऐसा ही एक अनूठा उत्सव लड्डू मनोरथ मनाया गया बांके बिहारी के पास स्थित श्री राधाबल्लभ मंदिर में.मंदिर सेवायत शोभित लाल गोस्वामी ने बताया कि पावन अधिक माह का वृंदावन में काफ़ी महत्व है. इस महीने में ब्रज के सभी मंदिरों में वर्ष भर में होने वाले उत्सव मंदिरों में मनाये जाते है. साथ ही कई भक्त इस पावन महीने में ठाकुर जी के सामने अपने अलग-अलग तरह के मनोरथ रखते है. ऐसा ही एक अनूठा लड्डू मनोरथ राधाबल्लभ मंदिर मनाया गया. जिसमें आज भगवान श्री राधाबल्लभ को 1.25 लाख लड्डुओं का भोग मंदिर में लगाया गया है. जिसमें बेसन, मैदा, बूंदी खोया समेत कई तरह के लड्डू शामिल है. जिसके दर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग मंदिर में आए है.क्या होता है मनोरथ ?मनोरथ का अर्थ होता है मन की इच्छा या मनोकामना मंगाना और वृंदावन में कई प्रकार के मनोरथ मंदिरों में देखने को मिलते है. मनोरथ में भक्त के मन में जिस भी प्रकार से भगवान की सेवा करने की इच्छा जागृत होती है. वह उसी तरह से भगवान को भोग, कपड़े, या शृंगार मंदिर सेवायतों के द्वारा करवाता है..FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 00:09 IST
Source link