DM की पहल से देवी भक्तों की राह आसान, टोल में मिलेगी छूट… पर इतनी देर में लौटना होगा

admin

DM की पहल से देवी भक्तों की राह आसान, टोल में मिलेगी छूट... पर इतनी देर में लौटना होगा



मंगला तिवारी/मिर्जापुर. मां विंध्यवासिनी मंदिर में त्रिकोण के लिए आने वाले भक्तों के लिए डीएम की पहल पर विशेष छूट मिली है. मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर अष्टभुजा मंदिर दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को टोल नहीं देना होगा. डीएम दिव्या मित्तल ने दर्शनार्थियों के लिए पहल की.

डीएम ने एनएचआई के अधिकारियों व टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अष्टभुजा जाने वाले श्रद्धालुओं को तीन घंटे तक छूट मिलेगी. तीन घंटे में श्रद्धालु को दर्शन करके वापस आना होगा. बता दें कि मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर अष्टभुजा गेट के पास ही टोल प्लाजा बना दिया गया है.

टोल प्लाजा बनाए जाने के बाद विंध्याचल त्रिकोण करने वाले श्रद्धालुओं को अष्टभुजा मंदिर जाते वक्त जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता था. मिर्जापुर- प्रयागराज मार्ग पर अष्टभुजा मंदिर से ठीक पहले टोल प्लाजा बनाने के बाद दर्शनार्थी विरोध कर रहे थे. जनता ने भी टोल प्लाजा के विरोध करते हुए इसे जजिया कर बता दिया था.

श्रद्धालुओं को छूट दी जाएगीआम जनता के द्वारा कई बार स्थानीय सांसद-विधायक के साथ ही अधिकारियों को पत्र सौंपा गया, लेकिन किसी ने टोल प्लाजा पर भक्तों को रियायत देने को लेकर सुध नहीं ली. डीएम दिव्या मित्तल के पास इसको लेकर शिकायत पहुंची तो उन्होंने बातचीत करके तीसरा रास्ता निकाला. कलेक्ट्रेट में एनएचएआई के अधिकारी व टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ बैठक करके निर्णय लिया गया कि अष्टभुजा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को छूट दी जाएगी.

तीन घंटे में दर्शन करके आना होगा वापसअष्टभुजा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को टोल प्लाजा से गुजरने के बाद तीन घंटे में वापस आना होगा. तीन घंटे में वापस नहीं आने पर टोल काट लिया जाएगा. इसके लिए कैमरे की मदद ली जाएगी. एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं को शिकायत के बाद डीएम की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि अष्टभुजा टोल प्लाजा से मंदिर दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तों को तीन घंटे की छूट दी जाएगी. तीन घंटे में वापस आने पर श्रद्धालुओं को एक रुपये नहीं देना होगा.
.Tags: Local18, Mirzapur news, Toll plaza, Vindhyavasini MandirFIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 06:15 IST



Source link