गाजियाबाद. एनसीआर के कई शहर और दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को जल्द ही आवागमन में सुविधा होगी. यात्रियों के आवागमन को आसान करने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज पहल कर रहा है. संभावना है कि परिवहन विभाग के इस कदम से रोजाना रोजाना हजारों यात्रियों को सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा.
गाजियाबाद के ई-बस डिपो प्रभारी पीआर बेरिवालिया के अनुसार गाजियाबाद से नोएडा, दिल्ली, हापुड़ और मेरठ तक ई-बसों का संचालन शुरू होगा. अंतर जनपदीय संचालन के लिए 360 ई बसों की मांग की गई है. इनका संचालन अगले दो साल में शुरू हो जाएगा.
मौजूदा समय शहर के पांच रूट दिलशाद गार्डन-मसूरी, कौशांबी- गोविंदपुरी, पुराना बस अड्डा मंडोला, कौशांबी- दादरी, कौशांबी- पिलखुआ पर ही ई-बसों का संचालन किया जा रहा है. अब इस सेवा का विस्तार करने पर जोर दिया जा रहा है. 360 ई-बसों की मांग की जा रही है, अगले दो साल में जनपद सभी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
इन बसों को चार्ज करने के लिए शहीदनगर के चिकबरपुर में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर ई-बस चार्जिंग के लिए नया स्टेशन बनाया जाएगा. अतिक्रमण हुई जमीन को नगर निगम ने खाली कर दिया है. स्टेशन बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है.
.Tags: Electric Bus, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 21:19 IST
Source link