India vs West Indies 2nd T20, Playing 11 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच (IND vs WI 2nd T20) गयाना के प्रोविडेंस में खेला जा रहा है. भारत की प्लेइंग-11 से एक खिलाड़ी को मजबूरी में बाहर होना पड़ा है. सीरीज में टीम इंडिया की कमान धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल के पास है.
टॉस जीतक क्या बोले हार्दिक?भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, सतह अच्छी दिख रही है. हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाएंगे. मुझे नहीं लगता कि हमने पिछले गेम में कुछ गलत किया था, हमने इसके बारे में बात की थी और हमारा ध्यान सीखने और आगे बढ़ने पर है. जब हमारे पास इतना स्कोर होता है, तो आपको विकेट हाथ में रखने होते हैं और पिछले गेम में यही हुआ था, जहां हमने मुश्किल क्षणों में कुछ विकेट खो दिए थे.’
इस खिलाड़ी को होना पड़ा बाहर
हार्दिक ने साथ ही जानकारी दी कि इस मैच से कुलदीप यादव को बाहर होना पड़ा है. हार्दिक ने जब प्लेइंग-11 का ऐलान किया, तब भी उन्होंने ये जानकारी दी. हार्दिक ने कहा, ‘कुलदीप को शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लग गई. ये कोई गंभीर चोट नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें आराम दिया गया है. रवि बिश्नोई को टीम में जगह दी गई है.’
भारत को मिली थी हार
भारतीय टीम को सीरीज के पहले टी20 मैच में 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम उस मैच में 150 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए उस मैच में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 149 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन बना सकी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय.