रामलला को लगाया जाएगा 56 व्यंजनों का भोग, धारण करेंगे नीला वस्त्र, देंगे अद्भुत दर्शन

admin

रामलला को लगाया जाएगा 56 व्यंजनों का भोग, धारण करेंगे नीला वस्त्र, देंगे अद्भुत दर्शन



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर दिव्य बन रहा है. आज का दिन इतिहास के पन्नों में जरूर दर्ज है. लेकिन आज के दिन को लेकर अयोध्या में उत्साह का माहौल देखने को मिलता है. दूरदराज से आए राम भक्त उत्साहित रहते हैं. तो अयोध्या के साधु संत भी आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हैं, क्योंकि आज ही के दिन प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था.

आज 3 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का प्रथम चरण में बनकर कंप्लीट कर लिया गया है. हालांकि अभी तक भगवान रामलला अस्थाई मंदिर में विराजमान है. लेकिन जब कोई विशेष पर्व या विशेष उत्सव अथवा विशेष दिन रहता है तो रामलला के लिए अलग से तैयारी भी की जाती है.

राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या पहुंच रहेआज 5 अगस्त है और आज के दिन रामलाल को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. रामलला के दरबार को फूलों से सजाया जाएगा. इतना ही नहीं रामलला आज नीले वस्त्र धारण करके राम भक्तों को अद्भुत दर्शन भी देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने जब से राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया तब से मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या की कायाकल्प भी बदल रही है. देश दुनिया के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं और बना रहे भव्य मंदिर निर्माण को देखकर भक्ति भाव में सराबोर नजर आ रहे हैं.

दरबार को फूलों से सजाया जाएगाराम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि 5 अगस्त का दिन बहुत अद्भुत दिन है. आज के 3 वर्ष पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी थी. आज के दिन भगवान रामलला के दरबार को फूलों से सजाया जाएगा. 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा पूड़ी ,सब्जी ,खीर मिष्ठान, पेड़ा ,हलवा का भोग लगेगा और भगवान रामलला के भक्तों को वितरित किया जाएगा. इतना ही नहीं रामलला आज नीले वस्त्र धारण करेंगे और भक्तों को अद्भुत दर्शन देंगे. आज का दिन ऐतिहासिक दिन है रामलला अभी अस्थाई मंदिर में है अब वह दिन दूर नहीं जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. आज का दिन उत्सव का दिन है.
.Tags: Local18, Ram TempleFIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 12:30 IST



Source link