BHU Admission 2023 at bhu.ac.in: बीएचयू यूजी की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, देखें यहां पूरा शेड्यूल 

admin

BHU Admission 2023 at bhu.ac.in: बीएचयू यूजी की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, देखें यहां पूरा शेड्यूल 



BHU Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अंडर ग्रेजुएट (UG) एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट (BHU Admission 2023 Seat Allotment List) आज यानी 5 अगस्त को जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी BHU UG Admission 2023 के लिए आवेदन किए हैं, वे BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट लिस्ट (BHU Seat Allotment List) चेक कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट (BHU Admission Seat Allotment List) शनिवार (5 अगस्त) को जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी लिस्ट 7 अगस्त को और तीसरी लिस्ट 9 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके बाद की लिस्ट 10, 11, 12, 13 और 14 अगस्त को जारी की जाएंगी. इसके बाद रिक्त सीटों की लिस्ट 16 अगस्त को जारी की जाएगी.

BHU UG Admission सीट अलॉटमेंट शेड्यूलराउंड 1 सीट आवंटन 5 अगस्तराउंड 2 सीट आवंटन 7 अगस्तराउंड 3 सीट आवंटन 9 अगस्तराउंड 4 सीट आवंटन 10 अगस्तराउंड 5 सीट आवंटन 11 अगस्तराउंड 6 सीट आवंटन 12 अगस्तराउंड 7 सीट आवंटन 13 अगस्तराउंड 8 सीट आवंटन 14 अगस्त

इसके बाद, विश्वविद्यालय 16 अगस्त से 18 अगस्त तक मॉप अप राउंड के लिए पंजीकरण पोर्टल खोलेगा. इसके आधार पर पहली मॉप अप राउंड लिस्ट 19 अगस्त को और दूसरी लिस्ट 20 अगस्त को जारी की जाएगी.

1000 रुपये देना होगा पंजीकरण शुल्कमॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण करने के लिए उन्हें 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. यदि उम्मीदवारों को एडमिशन की पेशकश की जाती है, तो भुगतान की गई फीस देय शुल्क में शामिल की जाएगी. यदि उन्हें कम योग्यता के कारण प्रवेश नहीं मिलता है, तो भुगतान किए गए ₹1000 वापस कर दिया जाएगा. यदि उन्हें सीटों की पेशकश की जाती है लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते हैं, तो यह राशि वापस नहीं की जाएगी.
.Tags: Admission, BHUFIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 08:01 IST



Source link