UP Weather: अगले 24 घंटों में लखनऊ समेत इन जिलों में गर्मी से मिल सकती है राहत, बिजली गिरने की भी संभावना

admin

UP Weather: अगले 24 घंटों में लखनऊ समेत इन जिलों में गर्मी से मिल सकती है राहत, बिजली गिरने की भी संभावना



हाइलाइट्सराजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में बारिश से राहत मिले का पूर्वानुमानअगले 24 घंटे में लखनवा और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश लखनऊ. भीषण गर्मी और उमस से परेशान राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में बारिश से राहत मिले का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक बारिश की संभावना हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मॉनसून अब पूर्वांचल में एक्टिव होगा जिसकी वजह से अच्छी बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में बारिश हो सकती है वो जिले हैं– गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलंदशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झांसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, भदोही, प्रयागराज, जौनपुर, रायबरेली, गोंडा, लखनऊ, प्रतापगढ़, महाराजगंज, आगरा, कानपुर देहात, जालौन, बागपत और मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में छिटपुट बारिश के आसार दिख रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला शनिवार और रविवार को भी जारी रह सकता है. इसके अलावा दो-तीन दिन में 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं भी चल सकती है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है. गौरतलब है कि झांसी में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. झांसी में 58 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिलसिला शनिवार और रविवार को भी जारी रह सकता है.
.Tags: Lucknow news, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 07:37 IST



Source link