Bjp booth sammelan cm yogi attack on opposition bjp fight of atankabad jinnah supporters leaders nodelsp

admin

Bjp booth sammelan cm yogi attack on opposition bjp fight of atankabad jinnah supporters leaders nodelsp



गोरखपुर. गोरखपुर (gorakhpur) क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि 2022 का चुनाव स्वाभाविक रूप से देश दुनिया के आकर्षण का केंद्र बन रहा है. सबसे बड़ी आबादी का यह चुनाव है. डकैती डालने वाले आतंकवाद और जिन्ना समर्थक दूसरी तरफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. दुनिया देखना चाहेगी कि बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया. जो असम्भव और नामुमकिन था उसको पीएम मोदी ने मुमकिन बना दिया. गोरखपुर क्षेत्र तमाम सम विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए काम कर रहा है.
सीएम योगी ने कहा देश की आज़ादी के आंदोलन के दौरान बंधु सिंह ने यहां शहादत दी थी. इसी क्षेत्र में जन्मे मंगल पांडेय ने अंग्रेजों को धूल चटाई थी. एक एक बूथ अध्यक्ष का दायित्व है कि जिसको शासन की किसी योजना का लाभ मिला है, उनको अगर आप अपने साथ जोड़ लेंगे तो भी बहुत है. कोविड काल में किसी पार्टी का पता नहीं था और अब अपने घरों में होम आइसोलेशन में थे उस समय बीजेपी सड़क पर काम कर रही थी.
माफिया के ऊपर चल रहा बुलडोजर
गोरखपुर क्षेत्र लगातार रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा. यह प्रदेश जो कभी दंगों के लिए विख्यात था, माफिया राज था, अवैध कब्जा होता था पर आज माफिया के ऊपर बुलडोजर चल रहा है तो कोई प्रदेश छोड़कर भाग रहा है. बुलडोजर से वही डर रहा है जो माफियाओं का सरपरस्त था.
बूथ जीता तो चुनाव जीता
बूथ जीता तो चुनाव जीता अभियान के साथ हम आगे बढ़ गए हैं. हमारे सामने 2022 के चुनाव चैलेंजिंग नहीं है, लेकिन अखाड़े में जब किसी पहलवान कोई चुनौती दे तो पहलवान को भी अपनी तैयारी कर लेनी चहिये.
विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अपनी सबसे मजबूत टीम को मैदान में उतार दिया है. बूथ जीतो सीट जीतो की रणनीति पर फोकस करते हुए बीजेपी ने बूथ जीतने के लिए एक 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई, जिसका एक अध्यक्ष बनाया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Atnkabad and jinna supporters, Cm yogi attack on opposition, Gorakhpur news, UP news, UP Polls 2022



Source link