अखिलेश सोनकर/ झांसी: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दसवीं के छात्रा के साथ स्कूल में गैंगरेप करने का मामला सियासी मुद्दा अब बनता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल आज चित्रकूट पहुंचा और पीड़ित छात्रा के परिवार वालों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली है.
आपको बता दें कि मानिकपुर कस्बे की रहने वाली 10वीं की छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल सहित चार लोगों पर 5 महीनों से लगातार गैंग रेप का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक टीचर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया था. ऐसे में यह मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है. इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना 7 सदस्ययी एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए चित्रकूट भेजा, जिसमें समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा चित्रकूट के सदर विधायक अनिल प्रधान और पूर्व विधायक वीर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज यादव सहित 7 सदस्सीय टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
वहीं सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पीड़ित छात्रा के साथ स्कूल में जो घटना हुई है वह दुखद है. इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है और लड़की के पहले बताए हुए FIR नहीं दर्ज की. यहां के एसएचओ ने उसकी FIR में फेरबदल करके दर्ज की है. पुलिस ने मामले में लीपापोती करने के लिए दो फर्जी लोगों को जेल भेज दिया. यहां तक कि पीड़िता के सगे फुफेरे भाई के साथ मारपीट कर जबरन उसे कबूलवा कर उसे आरोपी बना कर जेल भेज दिया, जबकि मेन आरोपी अभी भी बाहर है. इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सत्ता पक्ष का कोई भी विधायक, सांसद, मंत्री, नेता नहीं आया है. सरकार में आए दिन गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासियों के ऊपर अत्याचार हो रहा है और इस सरकार की पुलिस बेलगाम होकर अत्याचार कर रही है. सरकार का कोई भी अंकुश पुलिस पर नहीं है. वरना अब तक जो लोग असली दोषी हैं उनको जेल जाना चाहिए था. लापरवाही करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड करना चाहिए था.
वहीं सपा प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. वह नारा कहां है. भाजपा राज्य में सबसे ज्यादा बेटियों के साथ दुष्कर्म हुए हैं बलात्कार हुए हैं और नाबालिक बच्चों के साथ अपराध हुए हैं. ना तो कहीं पुलिस दिखाई दे रही ना सरकार दिखाई दे रही. कैसे माने इनका नारा बेटी बचाओ का है. बेटियां तो लुट रही हैं. तमाम घटनाओं में भाजपा के विधायक और भाजपा के सांसद यौन उत्पीड़न में अगर लग जाएंगे तो दूसरों को बढ़ावा तो मिलेगा ही. दागी तो सबसे ज्यादा बीजेपी के लोग हैं. मणिपुर की घटना का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने संज्ञान नहीं लिया है. भारतीय जनता पार्टी अगर महिलाओं का सम्मान करती है तो प्रधानमंत्री जी को भी मणिपुर जाना चाहिए. अगर नहीं जाते हैं तो उनको बताना चाहिए क्या कार्यवाही करेंगे.
.Tags: Chitrakoot News, CM Yogi Vs Akhilesh Yadav, Lucknow crime newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 19:58 IST
Source link