religionसर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सावन और अधिक मास का पवित्र महीना चल रहा है. सावन और अधिक मास में भगवान श्री हरि विष्णु और देवाधिदेव महादेव की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. सावन और अधिक मास में कई पर्व और त्योहार भी मनाए जाते हैं, जो अपने आप में महत्वपूर्ण होते हैं तो वहीx हिंदू पंचांग के मुताबिक, अधिक मास की पूर्णिमा 1 अगस्त यानी आज है. धार्मिक मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदियों में स्नान ध्यान करना चाहिए और दान भी करना चाहिए कहा जाता है. अगर जातक अपनी राशि के अनुसार पूर्णिमा तिथि के दिन दान करते हैं तो जीवन में आई तमाम दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं किन राशि के जातक पूर्णिमा के दिन किस चीज का दान करें .
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के मुताबिक गरीब असहाय लोगों को दान करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं. जातक को अपनी राशि के अनुसार, इस तिथि के दिन पवित्र नदियों में स्नान ध्यान करने के बाद दान करना चाहिए .
अधिकमास की पूर्णिमा के दिन राशि के अनुसार करें दान…मकर राशि: मकर राशि के जातक को अधिक मास की पूर्णिमा को कंबल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से नौकरी में आ रही तमाम परेशानियां दूर होती है .
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक को उड़द की दाल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से व्यापार में आ रही तमाम परेशानियां दूर होती हैं.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए अधिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन हल्दी और बेसन का दान करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक पूर्णिमा के दिन गुड़ और चना का दान करना चाहिए. इसके अलावा गुड़ और चना बंदरों को खिलाना चाहिए. ऐसा करने से शत्रुओं का नाश होता है.
धनु राशि: धनु राशि के जातक को अधिक मास की पूर्णिमा के दिन चने का दान करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख की अनुभूति होती है .
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को पूर्णिमा के दिन मिश्री का दान करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि मिलती है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को चावल का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को मूंग की दाल दान करना चाहिए. ऐसा करने से विवाह में आ रही तमाम परेशानियां दूर होती हैं.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को गुड़ का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को कन्याओं को खीर खिलानी चाहिए. ऐसा करने से धन ईश्वर की प्राप्ति होती है .
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को गेहूं का दान करना चाहिए. ऐसा करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
कन्या राशि: अधिक मास की पूर्णिमा तिथि को कन्या राशि के जातकों को पशुओं को हरा चारा खिलाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आ रही तमाम समस्याएं दूर होती हैं.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Ayodhya News, Guru Purnima, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Sawan, UP news, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 10:49 IST
Source link