अनुज गुप्ता/उन्नाव: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर और कार्रवाई की प्रक्रिया तेजी के साथ जारी है. ताजा मामला उन्नाव जिला का बताया जा रहा है. जहां माफिया पर जिला प्रशासन और पुलिस का हंटर चला है.
भू-माफिया व गैंगेस्टर के अभियुक्त पर डीएम ने शिकंजा कसते हुए बडी कार्रवाई की है. डीएम अपूर्वा दुबे के आदेश पर 15 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है. उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ सिटी व राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई है. गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क कर खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है. भू-माफियाओं में डीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
डुगडुगी बजाकर की गई मुनादीउन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले कन्हैया अवस्थी करीब 3 साल से युवक हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद है. गैंगेस्टर कन्हैया अवस्थी की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही है. डीएम अपूर्वा दुबे ने बीती 20 जुलाई को यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत गैंगेस्टर कन्हैया अवस्थी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था, जिसके तहत सोमवार को गंगाघाट में 15 करोड़ से अधिक कीमत के मकानों को कुर्क किया गया. डीएम के आदेश पर सदर तहसीलदार, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में अवैध संपत्ति की डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई और मकान को सील कर दिया गया है. डीएम अपूर्वा दुबे ने गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क कर खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है. भू-माफियाओं में डीएम की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल बना है. इस पूरी कार्रवाई को लेकर उन्नाव सीओ सिटी ने बताया की डीएम अपूर्वा दुबे के आदेश पर गैंगेस्टर की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.
.Tags: CM Yogi, Unnao Crime News, Unnao News, Unnao PoliceFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 08:46 IST
Source link