क्या सीमा हैदर अपने बच्चों को सुरक्षा कवच बनाकर लाई भारत? जांच एजेंसियां पता लगा रहीं असल मकसद

admin

क्या सीमा हैदर अपने बच्चों को सुरक्षा कवच बनाकर लाई भारत? जांच एजेंसियां पता लगा रहीं असल मकसद



नई दिल्ली. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से शारजाह होते हुए नेपाल पहुंचती है और उसके बाद वहां से बस के जरिए वह आसानी से सीमा पर चकमा देकर अवैध रूप से भारत में दाखिल हो जाती है. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस हो सकती है और इसी वजह से उसकी लगातार जांच चल रही है. जांच एजेंसियों को शुरुआत से ही सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने पर संदेह है और इसीलिए वह भारत में अपने 4 बच्चों को अपने बचाव के लिए साथ में लेकर आई है.

जांच एजेंसियों के मुताबिक, अगर सीमा हैदर पाकिस्तान से अकेली भारत आती, तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाती और वो कहीं न कहीं पकड़ी जाती, लेकिन बच्चों के साथ रहने की वजह से उस पर किसी ने शक नही किया. उन्होंने बताया, ‘लेकिन सीमा हैदर बेहद चालाक है. उसने भारत में दाखिल होने के लिए अपने चार बच्चों का सहारा लिया है. अगर एजेंसी उस पर किसी तरह का कोई दबाव डाल कर उससे कुछ उगलवाना भी चाहे, तो उसके चार बच्चे किसी ना किसी मोड़ पर उसके लिए बचाव का रास्ता बन जाएंगे.’

सूत्रों की मानें, तो सीमा हैदर ने भारत में आने के लिए अपने 4 बच्चों का भी पासपोर्ट तैयार करवाया था, जबकि उसके बच्चे पाकिस्तान में भी आराम से रह सकते थे क्योंकि वहां पर सीमा के परिजन उनकी देखभाल कर सकते थे, बावजूद इसके सीमा हैदर अपने 4 बच्चों को लेकर हिंदुस्तान में दाखिल हो गई कि अगर कहीं पर वह पकड़ी जाती है तो अपने चार बच्चों की दुहाई देकर वह एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर सकती थी और वही सब अभी भी किया जा रहा है.

अब सीमा हैदर अपने चार बच्चों के लिए नागरिकता की दुहाई दे रही है और योगी आदित्यानथ सरकार से भी उसने गुजारिश की थी कि उसे और उसके चार बच्चों को भारत की नागरिकता दी जाए ताकि वह यहां पर पढ़ाई लिखाई कर सके, लेकिन अभी तो शुरुआती जांच है, इतनी जल्दी नागरिकता मिलने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. ऐसे में अब देखना होगा कि जांच एजेंसियों की जांच में क्या खुलासा होता है? क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी एजेंट है या फिर वो वाकई सचिन मीना के प्यार में ही सब कुछ छोड़कर भारत आई है.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा का कहना है कि वह 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीना के संपर्क में आई और दोनों के बीच व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी. सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन के साथ रहने आई थी.

चार जुलाई को स्थानीय पुलिस ने सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और मीना को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा के एक घर में रह रहे हैं.
.Tags: ATS, Pakistan, Seema HaiderFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 05:30 IST



Source link