अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: नवाबों का शहर लखनऊ वैसे तो खुद में ही एक बड़ा पर्यटन स्थल है. छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर रूमी गेट और नवाबों की बनाई हुई तमाम ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही चिड़ियाघर और कुकरैल ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं, तमाम पार्क हैं लेकिन अब लखनऊ में इन सभी पर्यटन स्थलों को पीछे छोड़ेगा विधानभवन. विधान भवन जहां से देश की राजनीति की दिशा और दशा तय होती है. उसके दरवाजे अब आम जनता के लिए भी खुलेंगे.
उत्तर प्रदेश की विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 6 वर्षों के दौरान यूपी विधान भवन को बेहद खूबसूरत बनाया गया है. यहां पर एक डिजिटल गैलरी भी है. साथ में ही ऐतिहासिक इमारत होने की वजह से यह बेहद खूबसूरत है. उन्होंने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसे आम जनता के लिए खोलने पर चर्चा की थी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यूपी विधान भवन सिर्फ 403 सदस्यों का ही नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का है ऐसे में वह खुद भी चाहते हैं कि लोग आएं और इसे देखें और यहीं से इसे वेबसाइट बनाने का काम तेज किया गया.
जल्द लॉन्च होगी वेबसाइटसतीश महाना ने बताया कि इसकी वेबसाइट जल्द ही लांच होगी. वेबसाइट की लॉन्चिंग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इसे लांच कर दिया जाएगा. जिस पर घर बैठे लोग टिकट बुक करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि ज्यादा प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जो ग्रुप में यहां पर घूमने आएंगे.
न्यूनतम रखा जाएगा टिकटयूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि हर कोई इस खूबसूरत विधान भवन को घूम सके इसके लिए जो टिकट रखा जाएगा उसकी कीमत बेहद कम रही जायेगी ताकिताकि सभी लोग आएं और इसे देख सकें.
खास होगा विधान भवन देखनाआपको बता दें पिछले दिनों राज भवन को जब आम जनता के लिए खोला गया था तो आम जनता ने इसका दीदार किया था. सभी इसे देखकर रोमांचित हो उठे थे. इस दौरान काफी भीड़ जुटी थी. अमूमन इस तरह के भवन पर आम जनता का जाना मना होता है लेकिन अब राजभवन के बाद यूपी विधान भवन के दीदार के लिए शहर के लोग तैयार हो गए हैं और सभी को इंतजार है कि इसकी वेबसाइट लांच होने का, बताया जा रहा है कि अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में ही वेबसाइट लांच हो सकती है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 18:15 IST
Source link