गाजियाबाद. एनसीआर के गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए अब नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस सुविधा को पहले और बेहतर किया जा रहा है. नगर निगम ने लोगों को सुविधा देने के लिए नियम में थोड़ा बदलाव किया है, जिससे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में सुविधा होने के साथ भ्रष्टाचार शिकायतों पर भी कमी आएगी.
जानकारी के अनुसार जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा ऑनलाइन हो जाने के बाद आवेदक को कंप्यूटर पर ही अपना आवेदन फार्म भरना होगा. इससे संबंधित सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे. प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा हो जाएगी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के संबंधित कर्मचारी इन दस्तावेजों का सत्यापन कर प्रमाण पत्र जारी करने की संस्तुति की रिपोर्ट भी ऑनलाइन लगा देंगे. यह व्यवस्था पहले से ही थी. नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पास भी यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन पहुंच जाएगा.
उनके हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा. अब नगर निगम के पोर्टल और वेबसाइट पर ऐसी व्यवस्था की रही है कि आवेदक ऑनलाइन ही इस प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी कर सकेंगे. ऑनलाइन हो जाने से यह रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा और विभाग के अधिकारी इसे देख सकेंगे. अभी तक प्रमाणपत्र के लिए लोगों को निगम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे.
नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड अभी तक ऑनलाइन नहीं हैं. ऐसे में पासपोर्ट बनवाने के दौरान पासपोर्ट विभाग इन प्रमाण पत्र का सत्यापन ऑनलाइन नहीं कर पाता है. नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था ऑनलाइन हो जाने से लोगों को पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
.Tags: Birth Certificate, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 20:21 IST
Source link