‘अगर देश में किसी को रहना है तो…’ : वंदे मातरम को धर्म से जोड़ने के सवाल पर बोले CM योगी आदित्यनाथ

admin

'अगर देश में किसी को रहना है तो...' : वंदे मातरम को धर्म से जोड़ने के सवाल पर बोले CM योगी आदित्यनाथ



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि अगर किसी को इस देश में रहना है तो उसे अपने धर्म या मत से नहीं, बल्कि राष्ट्र को सबसे ऊपर रखना होगा. दरअसल, उनसे पूछा गया था कि वंदे मातरम को धर्म के साथ जोड़ना चाहिए या नहीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही कह दिया कि देश संवैधानिक व्यवस्था, संविधान से चलेगा, किसी मजहब से नहीं. आपका मत, आपका मजहब… अपने तरीके से होगा, अपने घर में होगा, अपनी मस्जिद अपनी इबादतगाह तक होगा… सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं… और इसे आप किसी भी तरह से दूसरे पर थोप नहीं सकते हैं….’

सीएम योगी ने एएनआई से बातचीत में आगे कहा, ‘राष्ट्र सबसे पहले, अगर देश में किसी को रहना है तो उसको राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा… अपने मत और मजहब को नहीं… मत और मजहब दूसरा सवाल है… राष्ट्र पहले रहेगा.’ पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति को लेकर भी सीएम योगी ने अपनी राय जाहिर की और कहा कि पड़ोसी मुल्क अपने ही किए का नतीजा भुगत रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी पाकिस्तान की दुर्दशा देख सकते हैं. जो दूसरों के लिए कांटे बोते हैं, वे स्वयं दुःख सहेंगे. आज पाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, वह उनके बोए हुए का परिणाम है. आज पाकिस्तान भूख से त्रस्त है और अपनी करतूतों से जूझ रहा है. इसलिए पाकिस्तान के साथ हमें अपनी पिछली गलतियां नहीं दोहरानी चाहिए.’
.Tags: Religion, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 19:27 IST



Source link