Unnao’s -Sun’-imprisoned-in-Pakistan-jail-Relatives-appealed-to-Modi-Yogi – News18 हिंदी

admin

Unnao's -Sun'-imprisoned-in-Pakistan-jail-Relatives-appealed-to-Modi-Yogi – News18 हिंदी



अनुज गुप्ता/उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव का एक व्यक्ति जो लगभग 3 साल से पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है. जेल में बंद उन्नाव सदर कोतवाली निवासी मानसिक बीमार युवक की सजा पूरी हो गई है. दरअसल अवैध रूप से सरहद पार करने के मामले में पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं पाकिस्तान दूतावास से भारत के दूतावास को पत्र भेजा गया है. पत्र मिलने के बाद उन्नाव प्रशासन ने परिवार की जानकारी कराई और युवक पहचान संबंधी अभिलेख और परिजनों का ब्योरा जुटाया है. बेटे पिंटू ने पीएम मोदी और सीएम योगी से पिता को वापस मंगवाने की मांग की है. एडीएम ने बताया की जानकारी मांगी गई थी, वो भेजी गई है. दूतावास से पत्र आने के बाद परिवार में उम्मीद जगी है. परिवार सरकार की तरफ बेटे की वतन वापसी के लिए निहार रहे हैं.

उन्नाव सदर कोतवाली के वार्ड-11 के मोहल्ला सुल्तानखेड़ा निवासी 45वर्षीय सूरजपाल मानसिक रूप से बीमार था, जिसका परिजनों ने इलाज कराया लेकिन फायदा नहीं हुआ. बताया जा रहा है की मानसिक रूप से बीमार होने के कारण वह कई बार लापता भी हो चुका है. वहीं परिजनों के मुताबिक साल 2020 नवंबर महीने में पिता की मौत के लगभग एक महीने बाद सूरज लापता हो गया. पत्नी सुरजादेवी ने परिजनों के साथ पति सूरज की तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. हालांकि परिजनों के द्वारा सूरज के लापता होने की शिकायत कहीं भी नहीं की गई. वहीं अक्टूबर 2021 को चचेरे भाई रमेश के पास जम्मू से बीएसएफ के अधिकारियों का फोन आया, जिसमें अधिकारियों द्वारा सूरज के जम्मू के आरएस पुरा के रास्ते पाकिस्तान की सीमा में चले जाने की जानकारी दी गई.

जिसके बाद परिजनों को सूरज से मिलवाने और उसकी शिनाख्त के लिए जम्मू बुलाया गया. पत्नी सुरजा देवी का कहना है की जब उनके पास फोन आया तो उनसे तत्काल आने को कहा गया लेकिन पैसा होने के कारण हम लोग जैसे तैसे वहां पहुंचे. पत्नी का आरोप है की सूरज से मिलवाने की बात कही गई. सेना के अधिकारियों ने काफी प्रयास किया लेकिन पाकिस्तान पुलिस ने सूरजपाल को न वापस भेजा न मुलाकात कराई और एक हफ्ते का समय बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान में नहीं मिलवाया गया, जिसके बाद परिजन वापस उन्नाव लौट आए. बीते दिनों पाकिस्तान दूतावास से भारतीय दूतावास को पत्र भेजकर सूरज का एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए पत्र आया, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और उन्नाव जिला प्रशासन को वेरिफिकेशन मांगा है, जिस पर डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे ने राजस्व विभाग और पुलिस को सत्यापन के निर्देश दिए. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने संबंधित गांव जाकर परिजनों से संपर्क किया तो पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई.

पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद युवक के बेटे पिंटू राजपूत ने बताया की 3 साल पहले वह कैसे पाकिस्तान चले गए यह नहीं पता. बेटे ने बताया की हम लोगों को पाकिस्तान बॉर्डर से पुलिस के पास बताया गया और पुलिस यहां पर उनकी फोटो लेकर आई थी. यहां घर पर बताया मम्मी लोगों ने पहचान लिया. बेटे पिंटू ने पीएम मोदी और सीएम योगी से पापा को वापस मंगवाने की गुहार लगाई है. वहीं पूरे मामले पर एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया की ये सूरजपाल हैं, जो सुलतान खेड़ा अकरमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव के रहने वाले हैं. उनके बारे में पूछा गया था कि कहां के रहने वाले हैं, हम लोगों ने देखा उनके नाम जमीन भी है पत्नी बच्चे है. हम लोगों ने डिटेल शासन को भेज दिया है. अब देखिए आगे क्या कार्रवाई होती है.
.Tags: Unnao city News, Unnao Crime News, UP policeFIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 18:55 IST



Source link