शाश्वत सिंह/झांसी : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहनों से चलने वालों लोगों को भी अब टैक्स देना होगा. जी हां, अगर आप अपने दोपहिया वाहन से भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको टोल टैक्स देना होगा. टोल की दरें भी तय कर दी गई हैं. न्यूनतम टोल 5 रुपए और अधिकतम टोल 310 रुपए देना होगा. अगर आप चौबीस घंटे में वापस लौट आते हैं तो टोल में 25 फीसदी की छूट मिलेगी.
यूपीडा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए टोल दर तय कर दी हैं. इसमें दोपहिया वाहनों के लिए भी टोल दर तय की गई है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कुल 13 टोल प्लाजा हैं. ये दरें 25 रुपये, 40 रुपये, 50 रुपये, 55 रुपये, 90 रुपये 125 रुपये, 175 रुपये, 185 रुपये, 210 रुपये, 260 रुपये, 295 रुपये और 310 रुपये रखी गई हैं. अलग-अलग पॉइंट से गुजरने वाले दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग टोल रेट तय किए गए हैं.
26 जुलाई से शुरू हुए टोल प्लाजाबुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर 26 जुलाई से टोल लगना शुरू हो गया है. यूपीडा ने इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन के साथ टोल टैक्स वसूलने का करार किया है. यही कंपनी लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भी टोल टैक्स वसूलने का काम करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई 2022 को जालौन से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया था. एक साल तक लोगों को यहां मुफ्त यात्रा का लाभ मिला. लेकिन, अब टोल टैक्स वसूलने का काम शुरु कर दिया गया है.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 20:48 IST
Source link