संजय यादव/बाराबंकी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव, शहर व इलाके को स्वच्छ रखने के लिए बाराबंकी जिला प्रशासन की मुहीम शहरों से होते हुए अब गांवों तक जा पहुंची है. जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत गांवों को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) प्लस करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 में 61 ग्रामपंचायतों को ओडीएफ प्लस माडल गांव के रूप में चयनित किया गया है. इन गांवों से निकलने वाले ठोस और तरल अपशिष्ट का प्रबंधन व निस्तारण करने के लिए गांव में ही एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनकर तैयार हो रहे है.
जनपद बाराबंकी के देवा ब्लॉक अंतर्गत मॉडल गांव खेवली में भी आरआरसी सेंटर बनाया गया है. जहां सफाई कर्मचारी व चालक द्वारा ई-रिक्शे से डोर-टू-डोर सूखा व गीला कचरा लेकर एमआरएफ सेंटर में लाया जाता है. उसके बाद अवशिष्ट केंद्र पर अलग-अलग करने के बाद उसका भंडारण, ढुलाई और रीसायकल किया जाएगा. इसके अलावा घरेलू दूषित जल के लिए नालियां आदि की व्यवस्था की गयी है और नाडेप सेंटर बनाए गए हैं. इसमें गांव का जो गोबर होगा इसमें भरा जाएगा. उसके बाद इसको मिलाकर खाद तैयार की जाएगी जो खेती में किसानों के लिए काफी उपयोगी रहेगी.
कूड़े को पृथक करकिया जाएगा निस्तारणसहायक विकास अधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 61 ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है. स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम फेज में सभी घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर खुले में शौच मुक्त करना था. वहीं द्वितीय फेज का उद्देश्य गांव को पूर्णतया स्वच्छ रखने की दिशा में काम किया जा रहा हैं. घरों की नालियों से निकलने वाले गन्दे पानी के निस्तारण के लिए सोकपिट निर्माण, प्लास्टिक बैंक, कूड़ा बॉक्स व पूरे गांव का गीला- सूखा कचरा ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर जाकर आरआरसी सेंटर लाया जा रहा है. इसके बाद सूखे कचरे से प्लास्टिक, रद्दी, लोहा, कांच, रबड़ आदि अलग-अलग कर बड़े एमआरएफ सेंटर में रिसायकिल कर अन्य प्रोडक्ट बनाएं जाएंगे.
प्रथम चरण में 61 ग्राम पंचायतों का चयनमुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने बताया प्रथम चरण में जिले में 61 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया था. जिसमें तेजी से काम चल रहा है और समय-समय पर उसकी गुणवत्ता की जांच की जा रही है. जो शौचालय बनाये जा रहे हैं वो बहुत ही अच्छी क्वालिटी में है. इसके अलावा और भी जो ग्राम पंचायत है उनमें भी बहुत जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा.
.Tags: Barabanki News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 23:37 IST
Source link