IND vs WI 2nd ODI Highlights West Indies beat India by six wickets | IND vs WI: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 4 साल बाद देखना पड़ा ऐसा बुरा दिन

admin

Share



IND vs WI 2nd ODI Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा और एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई और युवा खिलाड़ियों को खेलना का मौका मिला. लेकिन वह इस बड़े मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटकारोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मैच के लिए रेस्ट दिया गया था. वेस्टइंडीज ने इसका पूरा फायदा उठाया और भारत को पहले उन्होंने 181 रनों पर समेटा फिर इस स्कोर को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इसी के साथ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. इससे पहले टीम इंडिया ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था.
4 साल बाद टीम इंडिया के साथ हुआ कुछ ऐसा
इस हार के साथ भारत की वेस्टइंडीज पर चार साल लंबी विनिंग स्ट्रीक का भी टूट गई है. यह भारत की इस टीम के खिलाफ अब तक की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक थी. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 से लगातार 9 वनडे मुकाबले जीते थे. इसे पहले टीम इंडिया ने 1994 और 2009 से 2011 के बीज वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5-5 मैच जीते थे. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का आखिरी मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
भारत के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
भारतीय टीम प्रबंधन का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला बुरी तरह उलटा पड़ गया. वर्ल्ड कप टीम के दावेदार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ रफ्तार, उछाल और टर्न का सामना नहीं कर पाये जिससे टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर सिमट गई. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ईशान किशन (55) के बल्ले से निकले. वहीं, शुभमन गिल ने 34 रन की पारी खेली.इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका.



Source link