अखिलेश सोनकर/चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जनपद में 10वीं की छात्रा के साथ स्कूल में हुए गैंगरेप के मामले में पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मानिकपुर तहसील पहुंचकर SDM कार्यालय में प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है
दरअसल मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है. जहां आदर्श इंटर कॉलेज की दसवीं की एक छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल सहित चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस द्वारा पीड़िता और उसके परिजनों पर दबाव बनाकर सिंर्फ स्कूल के एक टीचर के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिस पर पीड़ित छात्रा और उसके परिजन पुलिस की इस कार्रवाई से नाखुश हैं और उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है.
वहीं पीड़िता और उसके परिजनों द्वारा पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद मुद्दा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मानिकपुर तहसील में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांग है की घटनास्थल पर मौजूद विगत 5 महीनो की सभी सीसीटीवी फुटेज जांच हो. सीसीटीवी फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ न हो जिसके चलते अभी ही सीसीटीवी फुटेज प्रशासन अपने पास सुरक्षित करे. संलिप्त सभी आरोपियों के फोन की सीडीआर जांच भी हो. छात्रा को लगातार दबाव मिल रहा है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करें. साथ ही उन्होंने अपनी मांग में लिखा है कि छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
.Tags: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), Big crime, Chitrakoot News, UP policeFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 21:31 IST
Source link