James Anderson Drops Massive Update On His retirement Ashes 2023 | Ashes 2023: सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेगा ये स्टार खिलाड़ी? खुद कर दिया ये बड़ा खुलासा

admin

Share



ENG vs AUS Ashes 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय वनडे सीरीज खेली जा रही है. वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में एशेज सीरीज पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. जो बारिश की वजह से ड्रा रहा. इस मैच के बाद यह खबर आई की की इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जेम्स संन्यास ले सकते हैं. ऐसे मे अब उन्होंने खुद अपने संन्यास को लेकर चल रही खबरों पर बड़ा बयान दिया है.
एशेज के बाद संन्यास लेंगे जेम्स एंडरसन?
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. बता दें कि इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके एंडरसन रविवार को 41 वर्ष के हो जाएंगे. उन्होंने इस एशेज सीरीज में पांच ही विकेट लिए हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है. मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला. अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं. आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी सीरीज में नहीं आए लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है. वैसे मेरे पास टीम के लिए कुछ करने का एक और मौका है. मैने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा.’
भारत के दौरे पर खेलने की उम्मीद
एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज के तीस पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है. लेकिन पिछले तीन चार साल में मैने अच्छी गेंदबाजी की है. मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं.’



Source link